जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने उस दागी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट के गलियारों में इसकी चर्चा हो रही है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने उस दागी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट के गलियारों में इसकी चर्चा हो रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
cricket australia announce tim paine head coach of australia a team

cricket australia announce tim paine head coach of australia a team Photograph: (Social Media)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया गलत होने पर अपने खिलाड़ियों को भी नहीं बक्षता है, ये उसने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार साबित किया है और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन उसका एक सटीक उदाहरण हैं. पेन जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे, तब उनपर महिला पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा था और फिर देखते ही देखते पेन के हाथों से कप्तानी गई और उन्होंने संन्यास ले लिया. मगर, अब एक बार फिर उनकी वापसी हो रही है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisment

टिम पेन को बनाया कोच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने पुराने टेस्ट कप्तान टिम पेन को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए मेन्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. राष्ट्रीय टीमों के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने टिम पेन के ऑस्ट्रेलिया ए के हेड कोच के रूप में नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि, 'टिम पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं और अब इस भूमिका में भविष्य के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को निखारने के लिए अपने पैशन और आधुनिक कोचिंग अनुभव का उपयोग करेंगे. टिम का समृद्ध खेल और कोचिंग अनुभव उभरते खिलाड़ियों को अगले स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण होगा.'

टिम पेन के साथ होंगे ये दिग्गज

श्रीलंका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जाने वाली सीरीज में टिम पेन के साथ सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े नाम शामिल होंगे. डार्विन में इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के कोचिंग समूह में टिम पेन के साथ राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सहायक कोच स्कॉट प्रेस्टिज और नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के पाथवे और डेवलपमेंट कोच ट्रेंट कीप शामिल होंगे.

विवादों में फंसकर खत्म हुआ था पेन का क्रिकेट करियर

टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन तब तक, जब तक उनपर साथी सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप नहीं लगा था. उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी साथी सहकर्मी को अश्लील तस्वीरें भेजीं थीं और इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. इतना ही नहीं पेन ने अपनी गलती को स्वीकार कर माफी भी मांगी थी. फिर, 2023 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए रिटायरमेंट ले लिया था.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी, इस भारतीय को दिया डेब्यू का मौका, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

sports news in hindi cricket news in hindi Tim Paine Australia A
      
Advertisment