खामेनेई का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान! ईरान का असली हमला अभी बाकी है

ईरानी सेना ने हाल ही में इजराइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का कहना है कि अभी देश ने पूरी ताकत नहीं दिखाई है.

ईरानी सेना ने हाल ही में इजराइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का कहना है कि अभी देश ने पूरी ताकत नहीं दिखाई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update

बीते आठ दिनों से इजरायल और ईरान के बीच खूनी संघर्ष जारी है. इस खूनी संघर्ष में दोनों देश एक-दूसरे पर भारी ​​हथियारों से अटैक कर रहे हैं. ईरानी सेना ने इजरायल के रिहायशी क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई. अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का बयान सामने आया है. उन्होंने इजरायल को धमकी देते हुए कहा, अभी ईरान की असली ताकत सामने नहीं आई है. उसने अपनी पूरी शक्ति इस युद्ध में नहीं झोंकी है. अगर  उसके धैर्य की परीक्षा ली गई तो वह बड़े ​हथियारों से हमला करेगा.    

Advertisment

बीरशेबा अपार्टमेंट में बारूदी बौछार

ईरानी सेना ने हाल ही में इजराइल के रिहायशी इलाकों में तबाही मचाई है. बीरशेबा अपार्टमेंट में ईरान ने बारूदी बौछार की है. ईरानी सेना ने इस अपार्टमेंट पर कई मिसाइल दागी हैं. मिसाइल अटैक के बाद बीरशेवा अपार्टमेंट के करीब आग की लपटें देखी गई.  यहां रह रहे लोगों में दहशह है. सड़क पर आग और धुएं का गुबार देखा गया. इस दौरान लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए. इस अटैक के बाद बीरशेवा में कई इमारतों को काफी नुकसान हुआ. मिसाइल अटैक से अपार्टमेंट में तबाही मच गई. 

कंपनियों के दफ्तरों को निशाना बना रही ईरानी सेना

ईरानी सेना रिहायशी इलाकों के साथ इजराइल में मौजूद कंपनियों के दफ्तरों को निशाना बना रही है. इजराइल के बीरशेबा में मौजूद माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के करीब ईरान ने मिसाइलों से अटैक किया है. मिसाइल गिरने के बाद माइक्रोसॉफ्ट इमारत के करीब आग लग गई. 

Ali khamenei Ayatollah Ali Khamenei
      
Advertisment