/newsnation/media/media_files/2025/02/28/aT01LjO5hPF01eFlEKlg.jpg)
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी Photograph: (@ANI)
Indian GDP: भारत की जीडीपी में मजबूती आई है. भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही में बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गई है. यह इससे पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.6 फीसदी थी. इसका मतलब ये हुआ कि पिछली तिमाही की तुलना में इस बार 0.6 फीसदी की तेजी रही है. सांख्यिकी मंत्रालय की ओर यह जानकारी शुक्रवार को दी गई.
RBI के पूर्वानुमान से रही कम
हालांकि, भारत की रियल जीडीपी में ग्रोथ में यह वृद्धि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुमान से कम रही है. RBI ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.8 फीसदी वृद्धि रहने का पूर्वानुमान जताया था. बता दें कि RBI ने फाइनेशिंयल ईयर 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. RBI को उम्मीद है कि जनवरी मार्च तिमाही में जीडीपी में 7.2 फीसदी की वृद्धि हो सकती है.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी
India's real GDP grew 6.2% in Q3 2024-25, higher than 5.6% in previous quarter
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/k9mwwiu9wN#GDP#IndiaGDP#Economypic.twitter.com/dTWA6NOio1
जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’
6.3-6.8% रहने का अनुमान: आर्थिक सर्वेक्षण
31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया गया था, जिसमें 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.3 से 6.8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया गया. बता दें कि इंडियन इकॉनोमी में तेजी बरकरार है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत, 2022-23 में अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत बढ़ी.