Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम

Punjab News: मृतका के पिता संतोष कुमार ने राजपुरा सिटी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पूजा और अनूप कुमार के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे.

Punjab News: मृतका के पिता संतोष कुमार ने राजपुरा सिटी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पूजा और अनूप कुमार के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Punjab Chandigarh girl suicide

Representational image Photograph: (social)

Advertisment

Punjab: पंजाब के राजपुरा के गुरु गोबिंद अमर दास कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लुधियाना की रहने वाली 24 वर्षीय युवती पूजा ने अपने प्रेमी के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी अनूप कुमार से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके इंकार के बाद उसने यह कदम उठाया।

ये है पूरा मामला

मृतका के पिता संतोष कुमार ने राजपुरा सिटी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पूजा और अनूप कुमार के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। अनूप ने पूजा से शादी का वादा भी किया था। लेकिन बाद में वह लुधियाना से राजपुरा आ गया और शंभू इलाके में एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगा।

इसलिए लगा ली फांसी

मंगलवार को पूजा लुधियाना से राजपुरा पहुंची और अनूप के किराए के कमरे में उससे मिलने गई। वहां उसने अनूप से शादी की बात छेड़ी, लेकिन इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अनूप कुमार कमरे से बाहर निकल गया। अनूप के जाते ही पूजा ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी सरबजीत सिंह बेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पूजा शादी को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी और अनूप के इनकार के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।

परिवार में पसरा मातम

राजपुरा सिटी पुलिस ने पूजा के पिता की शिकायत के आधार पर अनूप कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अनूप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और वर्तमान में लुधियाना की गुरु अमर दास कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

 

Punjab News
      
Advertisment