/newsnation/media/media_files/2025/02/27/v5BpN2by8DHG3d99wzMw.jpg)
तेजस्वी यादव Photograph: (X/@PTI_News)
Tejashwi Yadav on Cabinet Expansion:बिहार कैबिनेट विस्तार किए जाने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी में कुछ अंदरूनी मामला रहा होगा, इसलिए यह विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा, ‘ये आखिरी बार है जब नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर रहे हैं. उनको ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा, क्योंकि 2025 में एनडीए मुक्त सरकार बनने जा रही है.’
जरूर पढ़ें: Language Row: CM स्टालिन ने खाई तमिल की रक्षा की कसम, बोले- ‘हिंदी एक मास्क है, संस्कृत छिपा हुआ चेहरा’
‘बिहार चलाने में सक्षम नहीं नीतीश’
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार हमारे बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन अब वो बिहार चलाने में सक्षम नहीं होंगे, वो थक चुके हैं.’ नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उनके पास न विजन है और न रोडमैप है. वे वही पुरानी योजनाएं चला रहे हैं. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया, लेकिन अब जनता कह रही है कि बस बहुत हो गया.’
जरूर पढ़ें: क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IIT (BHU) के स्टूडेंट्स को दिया ये जवाब
VIDEO | Patna: Here’s what RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) said on the cabinet expansion:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
“You can consider that this is the last time Nitish ji is expanding his cabinet. He won’t get another chance. The people of Bihar are set to form an NDA-free government in 2025.… pic.twitter.com/RhTiLDUKyA
जरूर पढ़ें:भाषा विवाद के बीच बोले अमित शाह, ‘2026 तमिलनाडु में NDA सरकार के साथ समाप्त करेंगे’
बीजेपी कोटे से 7 MLA बनें मंत्री
बुधवार को बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया. बीजेपी कोटे से 7 विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने सभी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. संजय सरावगी, डॉक्टर सुनील कुमार, जीवेश कुमार, राजू कुमार, मोती लाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय कुमार मंडल बीजेपी कोटे ये विधायक मंत्री बने हैं.
जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें