/newsnation/media/media_files/2025/02/23/TbpprxwuXEJcxYwpY1ko.jpg)
विदेश मंत्री एस जयशंकर Photograph: (@/ANI)
S Jaishankar on Vishwa Bandhu Concept: विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने पहले काशी संगमम 3.0 कार्यक्रम में शिरकत की और फिर वाराणसी स्थित IIT (BHU) पहुंचे. आईआईटी (बीएचयू) में उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने उनको ‘विश्व बंधु’ के कॉन्सेप्ट के बारे में डिटेल में बताया है. ‘विश्व बंधु’ की विचारधारा को लेकर एस जयशंकर का बयान आपको जरूर जानना चाहिए.
जरूर पढ़ें: PM Modi ने MP के छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, बोले- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'
क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के छात्रों से बातचीत करते हुए कहा ‘विश्व बंधु’ के आइडिया को लेकर काफी अहम बात कही. जयशंकर ने कहा, ‘विश्व बंधु का पूरा कॉन्सेप्ट यह है कि कैसे कोई देश अपने अधिक से अधिक मित्र बना सकता है और अपनी समस्याओं को कम कर सकता है. यह एक पैसिव यानी निष्क्रिय अवधारणा नहीं है.’
जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया
#WATCH | Varanasi, UP | Interacting with students of IIT (BHU) Varanasi, EAM Dr S Jaishankar says, "The whole concept of 'Vishwa Bandhu' is how a country can maximise its friends and minimise its problems... It is not a passive concept. It requires credibility. You can have no… pic.twitter.com/3DE2kFGcP7
— ANI (@ANI) February 23, 2025
जरूर पढ़ें: क्या है काशी तमिल संगमम, CM योगी ने किया उद्घाटन, बोले- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास
‘विश्व बंधु के लिए विश्वसनीयता जरूरी’
‘विश्व बंधु’ कॉन्सेप्ट पर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है इसको लेकर भी एस जयशंकर ने बताया. उन्होंने आगे कहा कि विश्व बंधु के लिए क्रेडिबिलिटी बेहद जरूरी है. अगर आप प्रासंगिक (Relevant) बने रहना चाहते हैं तो यकीनन कुछ न कुछ समस्याएं भी आपके साथ होंगी. हम (भारत) कभी भी किसी भी विदेशी ताकत से बंधे नहीं रहना चाहते हैं, जहां उनका हमारे निर्णय लेने पर बहुत अधिक प्रभाव हो.’
जरूर पढ़ें: JK News: कटरा से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, बचाए गए सभी 17 तीर्थयात्री, ड्राइवर की मौत