PM Modi ने MP के छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, बोले- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'

MP News: पीएम मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख दी है. यह अस्पताल 200 करोड़ से अधिक रुपये में बनकर तैयार होगा. इसमें कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

MP News: पीएम मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख दी है. यह अस्पताल 200 करोड़ से अधिक रुपये में बनकर तैयार होगा. इसमें कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Madhya Pradesh

कैंसर हॉस्पि‍ि‍टल की आधारशिला रखते हुए पीएम Photograph: (X/@ANI)

PM Modi lays foundation Cancer Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका इलाज, सबको आरोग्य’ इस विजन पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: क्या है काशी तमिल संगमम, CM योगी ने किया उद्घाटन, बोले- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास

‘कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में अस्पताल, स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़े कई संस्थान धार्मिक संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे हैं. इन संस्थाओं में करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा की जाती है. अब बागेश्वर धाम में भी लोगों को स्वास्थ्य का आर्शीवाद मिल सकेगा.

साथ ही उन्होंने बताया, ‘इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी. अगले 3 सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे.’

जरूर पढ़ें: JK News: कटरा से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, बचाए गए सभी 17 तीर्थयात्री, ड्राइवर की मौत

'पीएम मोदी की मां के नाम पर वार्ड का नाम'

इस मौके पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस अस्पताल (बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान कैंसर) के एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर रखा जाएगा.'

जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल

छतरपुर में बनने जा रहे बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में 200 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा. इसका पूरा नाम बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर होगा. इस कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों को फ्री में इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. 100 बेड्स वाले इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की पूरी टीम होगी.

जरूर पढ़ें: Pakistan ने रिहा किए 22 भारतीय मछुआरे, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए, 2021-23 के बीच में गए थे पकड़े

MP News in Hindi madhya-pradesh Dhirendra Shastri cancer hospital PM Narenra Modi News PM Narenra Modi state News in Hindi
      
Advertisment