Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

Haryana News: DCP चौधरी ने कहा कि हालू बाजार में डाकघर के कर्मचारी मंजीत को लूटने की कोशिश की गई. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Haryana News: DCP चौधरी ने कहा कि हालू बाजार में डाकघर के कर्मचारी मंजीत को लूटने की कोशिश की गई. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Haryana News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने बदमाशों के होश ठिकाने पर ला दिए हैं. डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ऐसा सबक सिखाया कि वे जिदंगी भर फिर ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. पुलिस ने उनको सरे बाजार में एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया. इस दौरान सभी के आरोपियों के हाथों में हथकड़ियां बंधी हुई थीं. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Kash Patel ने गीता पर हाथ रखकर ली FBI चीफ की शपथ, फैसले की हो रही खूब तारीफ, इस गुजराती के दीवाने तो ट्रंप भी

आरोपियों में एक डाककर्मी भी 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने भिवानी में पतराम गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर डाककर्मी के साथ लूट करने की कोशिश की थी. मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. आखिर पुलिस को सफलता मिली और उसने शुक्रवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी भी है.

जरूर पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव, जानिए उनके करियर की अहम बातें

जरूर पढ़ें:Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध

मामले को लेकर DCP का बयान 

डीसीपी आर्यन चौधरी ने मीडिया को मामले में पुलिस कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. डीसीपी चौधरी ने कहा कि हालू बाजार में डाकघर के कर्मचारी मंजीत को लूटने की कोशिश की गई. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने आरोपियों की पहचान अनिल, अंकित और करमवीर के रूप में बताई. 

DCP चौधरी ने बताया, ‘दो लोग अनिल और अंकित बाइक पर सवार थे और एक अन्य आरोपी करमवीर खुद डाक विभाग का कर्मचारी है. वह अस्थायी कर्मचारी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.’ 

जरूर पढ़ें: 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान, फिर भी पूरी तरह से कीटाणु मुक्त है गंगा, वैज्ञानिक का खुलासा

Haryana News In Hindi Haryana haryana news today Haryana news Update haryana crime news Haryana News Crime news Loot state News in Hindi
Advertisment