/newsnation/media/media_files/2025/02/22/XSiuP2SOcCVcwiD83xob.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने बदमाशों के होश ठिकाने पर ला दिए हैं. डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ऐसा सबक सिखाया कि वे जिदंगी भर फिर ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. पुलिस ने उनको सरे बाजार में एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया. इस दौरान सभी के आरोपियों के हाथों में हथकड़ियां बंधी हुई थीं.
आरोपियों में एक डाककर्मी भी
एक रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने भिवानी में पतराम गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर डाककर्मी के साथ लूट करने की कोशिश की थी. मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. आखिर पुलिस को सफलता मिली और उसने शुक्रवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी भी है.
जरूर पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव, जानिए उनके करियर की अहम बातें
#WATCH | Bhiwani, Haryana | Police arrested three people who tried to rob a postal department employee, near a post office. Among the arrested accused, a postal department employee is also included. pic.twitter.com/KawXCMdAJt
— ANI (@ANI) February 22, 2025
जरूर पढ़ें:Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध
मामले को लेकर DCP का बयान
डीसीपी आर्यन चौधरी ने मीडिया को मामले में पुलिस कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. डीसीपी चौधरी ने कहा कि हालू बाजार में डाकघर के कर्मचारी मंजीत को लूटने की कोशिश की गई. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने आरोपियों की पहचान अनिल, अंकित और करमवीर के रूप में बताई.
#WATCH | Bhiwani, Haryana | DSP Aryan Chaudhary says, "An attempt to rob a Post Office employee, Manjeet, happened in Halu Bazar. 3 accused have been arrested in the case, in which 2 people, Anil and Ankit, were on the bike, one more accused Karamveer, was himself a Postal… pic.twitter.com/8BeMZbnk4w
— ANI (@ANI) February 22, 2025
DCP चौधरी ने बताया, ‘दो लोग अनिल और अंकित बाइक पर सवार थे और एक अन्य आरोपी करमवीर खुद डाक विभाग का कर्मचारी है. वह अस्थायी कर्मचारी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.’