Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध

Who is Madan Rathore: मदन राठौड़ की गिनती बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में होती है. वर्तमान में वे 70 वर्षीय हैं और राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं.

Who is Madan Rathore: मदन राठौड़ की गिनती बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में होती है. वर्तमान में वे 70 वर्षीय हैं और राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rajasthan News

बीजेपी नेता मदन राठौड़ Photograph: (X/@madanrrathore)

Who is Madan Rathore: राजस्थान में एक अहम खबर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मदन राठौड़ फिर से राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बन गए है. वे इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए. इसके बाद मदन राठौड़ को बधाईयां देने वालों को तांता लग गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर आइए जानते हैं कि मदन राठौड़ कौन हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान, फिर भी पूरी तरह से कीटाणु मुक्त है गंगा, वैज्ञानिक का खुलासा

'पार्टी को करूंगा मजबूत'

निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने के बाद मदन राठौड़ ने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह कोई पद नहीं बल्कि जिम्मेदारी है. मैं सबको साथ लेकर चलने और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. मैं शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.’

मदन राठौड़ ने आगे कहा, ‘मैं पार्टी के काबिल कार्यकर्ताओं का उपयोग करूंगा, क्योंकि वे हमारी पूंजी हैं. मैं पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करूंगा और इस बात पर चर्चा करूंगा कि हमारी टीम को और कैसे मजबूत किया जाए.’

जरूर पढ़ें: क्या है ट्राई लैंग्वेज विवाद, जिसके चलते केंद्र-तमिल नाडु भिड़े, धर्मेंद्र प्रधान-CM स्टालिन में जुबानी जंग

जरूर पढ़ें: Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला

कौन हैं मदन राठौड़?

मदन राठौड़ की गिनती बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में होती है. वर्तमान में वे 70 वर्षीय हैं और राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं. 1970 से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 1980 के दशक में मध्य में बीजेपी को ज्वॉइन किया. वे बीजेपी की पाली जिला यूनिट में अलग-अलग पदों पर रहने के बाद स्टेट यूनिट में शामिल हुए. सबसे पहले 2003 में विधायकी का चुनाव लड़ा और विधायक बने और फिर दूसरी बार विधायक 2013 में बने. 

जरूर पढ़ें: पीएम मोदी का दिखा अलग ही अंदाज, पवार के लिए पकड़ी कुर्सी और फिर गिलास में भरा पानी, सामने आया VIDEO

BJP rajasthan Politics state News in Hindi Madan Rathore
      
Advertisment