PM Modi and Sharad Pawar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का मौका था. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए. मंच पर जैसे ही एनसीपी (पवार गुट) चीफ शरद पवार पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनके लिए कुर्सी पकड़ी और फिर गिलास में पानी भरा. यह नजारा देख पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बता दें कि 98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हो रहा है.
जरूर पढ़ें: Baloda Bazar Violence Case: 6 महीने बाद बेल पर रिहा कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव, ‘सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे’
तालियों से गूंज उठा हॉल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में जब शरद पवार मंच पर पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनके लिए कुर्सी पकड़ी. पीएम मोदी के इस अंदाज ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को दिल जीत लिया. इसके बाद सभी ने पीएम मोदी के लिए जमकर तालियां बजाईं और फिर पूरा हॉल गूंज उठा.
जरूर पढ़ें: Chinese Loan App Scam: ED को सफलता, चार दिन तक मिली कोच्चि से अरेस्ट आरोपियों की हिरासत, ये है पूरा मामला
यहां देखें वीडियो
जरूर पढ़ें: City Killer: क्या है ‘सिटी किलर’, जिससे मुंबई पर मंडरा रहा तबाही का खतरा! NASA ने दिया ये अपडेट
सम्मेलन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली की धरती पर मराठी भाषा का ये प्रतिष्ठित आयोजन हो रहा है. अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन सिर्फ एक भाषा या एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें स्वतंत्रता संग्राम का सार है. उन्होंने कहा कि आज शरद पावर जी के निमंत्रण पर मुझ इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने मराठी भाषा को अमृत से भी मीठी भाषा बताया.
जरूर पढ़ें: रेखा सरकार ने 24 फरवरी से बुलाया दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर