City Killer: क्या है ‘सिटी किलर’, जिससे मुंबई पर मंडरा रहा तबाही का खतरा! NASA ने दिया ये अपडेट

What is City Killer: NASA एस्टेरॉयड 2024 YR4 की मूवमेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को NASA ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नया अपडेट जारी किया है.

What is City Killer: NASA एस्टेरॉयड 2024 YR4 की मूवमेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को NASA ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नया अपडेट जारी किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
NASA

एस्टेरॉयड (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (X/@RT_com)

What is City Killer: मुंबई पर तबाही होने का खतरा मंडरा रहा है. ये बात इसलिए क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक बड़ा अपडेट दिया है. NASA ने इस तबाही को नाम एस्टेरॉयड 2024 YR4 दिया है, जिसे 'सिटी किलर' भी कहा जा रहा है. एस्टेरॉयड को लेकर खबर थी कि धरती से टकराने के बाद यह मुंबई, कोलकाता और ढाका जैसे शहरों में तबाही मचा सकता है. धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे इस एस्टेरॉयड पर NASA बारीकी से नजर बनाए हुए है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: रेखा सरकार ने 24 फरवरी से बुलाया दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर

YR4 को लेकर NASA का अपडेट

NASA के अनुसार, यह धरती की ओर काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. नासा ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 2032 तक धरती से टकराने का अनुमान जताया. हालांकि, NASA ने ऐसा होने की संभावना 1.5 फीसदी बताई थी.

जरूर पढे़ं: Rajasthan News: गोल्ड मेडलिस्ट महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक मौत, 270 Kg वजन उठाने के दौरान रॉड से टूटी गर्दन

NASA एस्टेरॉयड 2024 YR4 की मूवमेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को NASA ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नया अपडेट जारी किया है.

जरूर पढ़ें: Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला

अब सिर्फ 0.28% ही टकराने की संभावना

NASA के नए अनुमान के अनुसार, एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर 19-20 फरवरी की मध्य रात में डाटा इकट्ठा किया गया. अब इसके दिसंबर, 2032 में धरती से टकराने की संभावना 1.5 फीसदी से घटकर 0.28% फीसदी रह गई. NASA का ये नया अपडेट राहत देने वाला है, क्योंकि यह दर्शाता है कि पृथ्वी की ओर बढ़ते एस्टेरॉयड 2024 YR4 का रास्ता शिफ्ट हो रहा है और जिससे उसके धरती से टकराने की संभावना में कमी दर्ज की गई है.

जरूर पढ़ें: Manipur के राज्यपाल एके भल्ला की लोगों से अपील, 7 दिन के भीतर जमा कराएं अवैध हथियार, साथ ही दी ये चेतावानी

NASA NASA News NASA NEWS IN HINDI Asteroid Science & tech Science & technology latest science tech news science tech news nation Science Tech News In Hindi Asteroid Alert Asteroide Asteroid Earth Science Tech News Asteroid Collision
      
Advertisment