Rajasthan News: गोल्ड मेडलिस्ट महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक मौत, 270 Kg वजन उठाने के दौरान रॉड से टूटी गर्दन

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक खौफनाक हादसा हुआ. 270 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश के दौरान हादसे का शिकार होने की वजह से एक महिला वेटलिफ्टर की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक खौफनाक हादसा हुआ. 270 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश के दौरान हादसे का शिकार होने की वजह से एक महिला वेटलिफ्टर की मौत हो गई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rajasthan News

वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य Photograph: (Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान से रूह को कंपा देने वाली खबर सामने आई है. बीकानेर में एक महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक हो गई है. पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस के दौरान हादसा होने से उसकी मौत हुई है. मृतक महिला वेटलिफ्टर का नाम यष्टिका आचार्य बताया गया है. वह जिम में 270 किलोग्राम वजन उठा रही थीं, इस दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से वजन उसकी गर्दन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: विशाखापत्तनम जासूसी मामला: NIA को कामयाबी, Pakistan को खुफिया जानकारी बेच रहे 3 और आरोपियों को किया अरेस्ट

डॉक्टरों ने यष्टिका को घोषित किया मृत

यष्टिका आचार्य के नाम वेटलिफ्टिंग में नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल था. हादसे के तुरंत बाद यष्टिका को अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिक वजन गिरने की वजह से यष्टिका आचार्य की गर्दन टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

वायरल हो रहा वीडियो

यष्टिका आचार्य कई सालों जिम में वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस कर रही थीं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ. वे वेटलिफ्टिंग के दौरान काफी सावधानी बरतती थीं, लेकिन इस बार उनका बैलेंस बिगड़ गया और फिर फिर हुए दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. हालांकि हम ये वीडियो आपको नहीं दिखा सकते हैं, क्योंकि उसके दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra: अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ काइम ब्रांच का सख्त एक्शन, अरेस्ट किए 33 लोग, ₹28 लाख की प्राॅपर्टी जब्त

बैलेंस बिगड़ने की वजह से हादसा

वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित द पावर हेडक्टर जिम में हुई. हादसे के सामने आए वीडियो से पता चलता है कि वेटलिफ्टर यष्टिका किस तरह से हादसे का शिकार हुईं. यष्टिका आचार्य वजन को उठाने की कोशिश करती हैं, एक शख्स उनके पीछे हेल्प के लिए खड़ा हुआ दिखता है. जैसे ही यष्टिका वजन को उठाती हैं, संतुलन बिगड़ने लगता है और सारा वजन उनकी गर्दन पर गिर जाता है.

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Rajasthan news today Bikaner Rajasthan News hindi Rajasthan News Updates state News in Hindi
      
Advertisment