Maharashtra: अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ काइम ब्रांच का सख्त एक्शन, अरेस्ट किए 33 लोग, ₹28 लाख की प्राॅपर्टी जब्त

Maharashtra: लोकल क्राइम ब्रांच ने अवैध सट्टेबाजी में लिप्त लोगों के पास से ₹28.4 लाख की प्राॅपर्टी को भी जब्त किया है. अब आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Maharashtra: लोकल क्राइम ब्रांच ने अवैध सट्टेबाजी में लिप्त लोगों के पास से ₹28.4 लाख की प्राॅपर्टी को भी जब्त किया है. अब आरोपियों से पूछताछ जारी है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mahrashtra News

अवैध सट्टेबाजी में 33 लोग अरेस्ट Photograph: (X/@ians_india)

Maharashtra News: महाराष्ट्र में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. अकोला की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने इन सट्टेबाजों के खिलाफ छापेमारी की है. इस रेड में LCB अकोला को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने कुल 33 आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये सभी लोग अवैध सट्टेबाजी में लिप्त थे. यह घटना बरसी टाकली (Barshi Takli) थाना इलाके के MIDC क्षेत्र की है. LCB अकोला अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: विशाखापत्तनम जासूसी मामला: NIA को कामयाबी, Pakistan को खुफिया जानकारी बेच रहे 3 और आरोपियों को किया अरेस्ट

LCB ने अरेस्ट किए 33 आरोपी

अकोला स्थित लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) को MIDC क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस में अवैध सट्टेबाजी होने को लेकर इनपुट मिला था. LCB ने सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए पहले टीम को तैयार किया और फिर सही मौका देखकर फार्महाउस पर छापेमारी कर दी. एलसीबी की रेड से सट्टेबाजों के होश उड़ गए.

जरूर पढ़ें: Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश

यहां देखें- LCB की छापेमारी का वीडियो

आनन-फानन में वे खुद के गिरफ्तार होने से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन एलसीबी की टीम ने पूरे फार्महाउस को पहले ही घेर रखा था. आखिरकार एलसीबी ने फार्महाउस से कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में

₹28.4 लाख की संपत्ति जब्त

एलसीबी ने अवैध सट्टेबाजी में लिप्त लोगों के पास से ₹28.4 लाख की प्रोपर्टी को भी जब्त किया है. LCB अब पकडे़ गए सभी 33 आरोपियों से पूछताछ कर रही है. LCB आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अवैध सट्टेबाजी का यह खेल कैसे खेला जा रहा था. उनके अलावा इसमें और कौन-कौन लिप्त है. जांच के दौरान LCB ने मामले से जुड़े कई अहम साक्ष्यों को जुटाया.

जरूर पढ़ें: कौन हैं हर्षवर्द्धन सपकाल, जिन्होंने संभाला महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, समझें- क्यों मिली कमान

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update Crime Branch betting state News in Hindi Maharashtra News today
      
Advertisment