/newsnation/media/media_files/2025/02/19/NzhSQBsceDQeULndqa84.jpg)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (फाइल फोटो) Photograph: (@ANI)
Visakhapatnam Espionage Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. NIA ने विशाखापत्तनम जासूसी मामले में तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया है. अब तक इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आरोप है कि ये सभी लोग पैसों के लिए भारतीय नौसेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को बेच रहे थे. NIA ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. NIA ने आरोपियों और पाकिस्तान स्थित उनके ऑपरेटिव्स की जासूसी साजिश की जांच कर रही है.
जरूर पढ़ें: Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश
NIA ने अरेस्ट किए 'तीन जासूस'
विशाखापत्तनम जासूसी मामले के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईए से जुड़े हुए हैं. लंबे समय से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मामले में जांच कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अबNIA ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस मामले में तीन और आरोपियों को कर्नाटक और केरल से गिरफ्तार किया है.
जरूर पढ़ें: AgustaWestland scam: SC का अहम फैसला, डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दी जमानत, 6 साल से था हिरासत में
New Delhi: NIA arrested three more accused in the Pak ISI-linked Visakhapatnam espionage case, raising total arrests to eight. The accused shared classified naval defense information for money. NIA has chargesheeted five individuals and continues investigating the espionage… pic.twitter.com/BWpint4YE5
— IANS (@ians_india) February 19, 2025
जरूर पढ़ें: कौन हैं हर्षवर्द्धन सपकाल, जिन्होंने संभाला महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, समझें- क्यों मिली कमान
क्या है आरोपियों की पहचान
कर्नाटक से पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान वेथन लक्ष्मण टंडेल (Vethan Laxman Tandel) और अक्षय रवि नाइक (Akshay Ravi Naik) के रूप में सामने आई है. वहीं, अभिलाष पीए ( Abhilash PA) नाम का तीसरा आरोपी केरल के कोच्चि से पकड़ा गया. NIA जांच से ये बात निकलकर सामने आई है कि ये तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (PIO) के संपर्क में थे और करवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस को लेकर संवेदनशील जानकारी बेचकर PIO से पैसे ले रहे थे.
जरूर पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट अवैध अप्रवासी भारतीयों का तीसरा जत्था आया, अमृतसर में लैंड किया विमान, 112 लोग सवार