/newsnation/media/media_files/2025/02/16/AJkm69czwrPNEGLEg1TZ.jpg)
अमेरिकी विमान Photograph: (X/@pti_news)
Indian Deportation Row: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध अप्रवासी भारतीयों की तीसरा जत्था भारत पहुंच गया. अमेरिकी विमान इन लोगों को लेकर रविवार देर पंजाब के अमृतसर में लैंड किया. इस बार अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीय स्वदेश लौट आए हैं. इन सभी लोगों की वैरिफिकेशन के बाद इनको इमिग्रेशन और कस्टम से क्लिरेंस के बाद पंजाब पुुलिस को सौंप दिया जाएगा.
जरूर पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों की LoC पर नापाक हरकत, भारतीय चौकियों पर की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अबतक लौटे 335 अवैध अप्रवासी भारतीय
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अवैध भारतीय अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हुए हैं. इस जत्थे से पहले अमेरिकी विमान दो बार अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड कर चुका है. सबसे 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी मिलिड्री विमान सी-17 अमृतसर में लैंड हुआ था. इन लोगों में 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थीं.
जरूर पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया हिंदू समाज की एकता पर जोर, बताया क्या चाहता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
यहां देखें- अमृतसर में अमेरिकी विमान की लैंडिंग
VIDEO | Punjab: Third US plane with 112 illegal Indian immigrants on board lands at Amritsar airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/NyJTLHPUgU
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
वहीं अमेरिका से डिपोर्ट अवैध अप्रवासी भारतीयों के दूसरे जत्थे में 119 लोग शामिल थे. दूसरा जत्था एक दिन पहले ही यानी शनिवार को अमेरिका से आया था. इस तरह अमेरिका अबतक कुल 335 भारतीयों को वापस भेज चुका है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने की कसम खाई है. यह उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान का मुख्य एजेंडा भी रहा है. यही वजह है कि 24 जनवरी से ग्वाटेमाला, पेरू, होंडुरास और अन्य देशों के लिए भी अवैध अप्रवासियों को लेकर इसी तरह की निर्वासन उड़ानें रवाना हो चुकी हैं.
जरूर पढ़ें:Maharashtra: आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही को बनाया बंधक