Maharashtra News: महाराष्ट्र में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला हुआ है. हमले में शामिल लोगों की संख्या 100-150 तक बताई गई है. इस दौरान दोनों से हवाई फायरिंग होने की भी बात सामने आई है. लोगों ने एक सिपाही को भी बंधक बना लिया. हालांकि, बाद में उस सिपाही को मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बचा लिया गया. मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.
जरूर पढ़ें: Delhi में बीजेपी विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी फाइनल मुहर
पप्पी सिंह है आर्म्स सप्लायर का नाम
पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने घटना को लेकर डिटेल में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘चोपड़ा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और उनके कुछ कर्मचारियों को महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा के पास स्थित उमरिटी गांव के बारे में गुप्त सरकारी खुफिया जानकारी मिली थी. जानकारी से पता चला कि गांव का एक व्यक्ति पप्पी सिंह महाराष्ट्र में अवैध देशी आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति में शामिल था.’ वे बताते हैं कि पप्पी सिंह और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन प्लान किया गया.
जरूर पढ़ें: Delhi News: शुरू हुई यमुना नदी की सफाई, बड़ी-बड़ी मशीनों से हटाई जा रही गंदगी, LG ऑफिस ने जारी किए वीडियो
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने आगे बताया, ‘इस खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक फर्जी ऑपरेशन की व्यवस्था की और आरोपियों को मध्य प्रदेश की सीमा से महाराष्ट्र में घुसने का लालच दिया.’ इस बीच जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो 100 से 150 लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले के दौरान गोलियां चलाई गईं और पुलिसकर्मी शशिकांत पारधी का बंधक बना लिया. बाद में उन्हें मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बचा लिया गया.
जरूर पढ़ें: जेलेंस्की का दावा, यूक्रेन पर हर दिन बमबारी कर रहा रूस, 7 दिन में ही दागे 1220 हवाई बम, 40 से अधिक मिसाइलें