/newsnation/media/media_files/2025/02/16/TgcQvws9p7JzZ2N3CEog.jpg)
दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री Photograph: (X/@amitshah)
BJP Delhi Legislative Party meeting: दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक अब बुधवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. पहले यह मीटिंग 17 फरवरी को दोपहर तीन बजे शुरू होने वाली थी. ऐसी कायसें लगाई जा रही हैं कि इस मीटिंग में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है. मीटिंग में बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
#UPDATE | BJP Legislature Party meeting scheduled for tomorrow, 17th February, has been postponed. Now this meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will also be held on 20th February instead of 18th February: Sources
— ANI (@ANI) February 16, 2025
जरूर पढ़ें: जेलेंस्की का दावा, यूक्रेन पर हर दिन बमबारी कर रहा रूस, 7 दिन में ही दागे 1220 हवाई बम, 40 से अधिक मिसाइलें
27 साल बाद दिल्ली में BJP सरकार
दिल्ली विधानसभा 2025 में बीजेपी ने तो कमाल ही कर दिया. पार्टी ने चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं, आम आदमी पार्टी (एएपी) महज 22 सीटों पर सिमट गई. चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी का रहा. उसके खाते में एक भी सीट नहीं आई. इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. इस तरह 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.
जरूर पढ़ें: Delhi News: शुरू हुई यमुना नदी की सफाई, बड़ी-बड़ी मशीनों से हटाई जा रही गंदगी, LG ऑफिस ने जारी किए वीडियो
दिल्ली सीएम की रेस में कौन-कौन
दिल्ली में प्रचंड जीत से बीजेपी गदगद है. सीएम पद की रेस में कई नवनिर्वाचित विधायक दौड़ में हैं. संभावित सीएम के रूप में सबसे पहले नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का बताया जा रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है. इनके बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता, आशीष सूद और शिखा रॉय के नाम भी चर्चा में हैं.