Russia-Ukraine War: युद्ध किसी के भी साथ हो, भीषण तबाही लेकर आता है. बीते करीब तीन साल से यूक्रेन की रूस के साथ जंग जारी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को वीडियो जारी कर दुनिया को रूसी हमले के सबूत दिए है. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस हर दिन यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. वह ऐसा लड़ाई जारी रखने के अपने इरादे को साबित करने के लिए कर रहा है.
जरूर पढ़ें: Delhi News: शुरू हुई यमुना नदी की सफाई, बड़ी-बड़ी मशीनों से हटाई जा रही गंदगी, LG ऑफिस ने जारी किए वीडियो
'युद्ध जारी रखना चहता है रूस'
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रूस को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में रूस को लेकर गंभीर दावे किए हैं. जेलेंस्की ने पोस्ट में लिखा, ‘रूस को अपनी मौजूदा स्थिति में सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए युद्ध की जरूरत है. इस मकसद को पाने के लिए वो हर दिन यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. जेलेंस्की ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है.
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो
जरूर पढ़ें: 27 किलो गोल्ड ज्वैलरी, 1116Kg चांदी… और भी बहुत कुछ, कर्नाटक ने तमिलनाडु सरकार को सौंपी जयललिता की जब्त संपत्ति
'रूस ने दागे 1220 हवाई बम'
जेलेंस्की ने एक्स पर आगे लिखा, ‘इस सप्ताह में रूस ने हमारे लोगों पर लगभग 1220 हवाई बम, 850 से अधिक हमलावर ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें दागी हैं.’ जेलेंस्की का यह दावा दर्शाता है कि रूस किस कदर यूक्रेन को लेकर आक्रामक है. जेलेंस्की ने कहा, ‘हर दिन हो रहे रूसी हमलों से यूक्रेन खुद को बचाव रहा है. हम अपने योद्धाओं की बहादुरी और अपने सहयोगियों के समर्थन की बदौलत खड़े हैं और लड़ रहे हैं. लेकिन हमें यूक्रेन के लोगों की जान बचाने के लिए और अधिक एयर डिफेंस सिस्टम्स की जरूरत है.
जरूर पढ़ें: Cryptocurrency Fraud: ED को 4 दिन की छापेमारी में अकूत दौलत बरामद, जब्त की 1646 करोड़ कीमत की क्रिप्टोकरेंसी