Delhi News: शुरू हुई यमुना नदी की सफाई, बड़ी-बड़ी मशीनों से हटाई जा रही गंदगी, LG ऑफिस ने जारी किए वीडियो

Delhi News: यमुना नदी की सफाई के लिए दिल्ली उपराज्यपाल कार्यकाल की ओर एक खास रणनीति भी बनाई है, जिसके तहत चार एजेंडे तय किए गए हैं. जानिए क्या है पूरी खबर.

Delhi News: यमुना नदी की सफाई के लिए दिल्ली उपराज्यपाल कार्यकाल की ओर एक खास रणनीति भी बनाई है, जिसके तहत चार एजेंडे तय किए गए हैं. जानिए क्या है पूरी खबर.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi News

यमुना नदी की सफाई करती मशीन Photograph: (X/@ANI/Office of Delhi Lt Governor)

Delhi News: दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का काम शुरू हो गया है. दिल्ली उपराज्यपाल ऑफिस की ओर से रविवार को यमुना नदी में सफाई से जुड़े 3 वीडियो जारी किए गए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी-बड़ी मशीनें यमुना नदी से गंदगी हटा रही हैं. दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का मसला काफी पुराना है. दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही यमुना नदी की सफाई का काम शुरू हो गया. बीजेपी ने इस मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी शामिल किया था. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन

LG ऑफिस ने जारी किए वीडियो

यमुना नदी में सफाई से जुड़े वीडियो एलजी ऑफिस ने जारी किए हैं. साथ ही एलजी ऑफिस ने इस क्लीनिंग ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी है. उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया यमुना नदी की सफाई का काम शुरू हो चुका है. कचरा उठाने, खरपतवार निकालने और अन्य गंदगी को हटाने के लिए स्किमर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट जैसी मशीनों के जरिए से यमुना की सफाई की जा रही है. 

जरूर पढ़ें: 27 किलो गोल्ड ज्वैलरी, 1116Kg चांदी… और भी बहुत कुछ, कर्नाटक ने तमिलनाडु सरकार को सौंपी जयललिता की जब्त संपत्ति

यहां देखें- यमुना नदी में सफाई के वीडियो

जरूर पढ़ें: Cryptocurrency Fraud: ED को 4 दिन की छापेमारी में अकूत दौलत बरामद, जब्त की 1646 करोड़ कीमत की क्रिप्टोकरेंसी

यमुना नदी सफाई की रणनीति

यमुना नदी की सफाई के लिए दिल्ली उपराज्यपाल कार्यकाल की ओर एक खास रणनीति भी बनाई है, जिसके तहत चार एजेंडे तय किए गए हैं, जिनके तहत यमुना नदी की सफाई का काम पूरा किया जाएगा. 

1. यमुना नदी की धारा में कचरा, कूड़ा और गाद हटाया जाएगा. 

2. नजफगढ़ नाले, पूरक नाले और अन्य सभी प्रमुख नालों में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा. 

3) मौजूदा एसटीपी की क्षमता और आउटपुट पर हर दिन निगरानी रखी जाएगी. 

4) लगभग 400 एमजीडी सीवर की सफाई का काम किया जाएगा.

जरूर पढ़ें: Maharashtra Politics on Love Jihad: 'लव जिहाद' कानून को लेकर गरमाई सियासत, विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

Delhi News delhi Delhi LG VK Saxena Delhi news in hindi Yamuna River Delhi News update Delhi news latest Delhi News Alert Delhi News Today Yamuna river news delhi news today in hindi state News in Hindi Yamuna river water level
Advertisment