/newsnation/media/media_files/2025/02/16/w2N6CyZ3xoPhfr34VWNH.jpg)
RSS प्रमुख मोहन भागवत Photograph: (X/@ani)
Mohan Bhagwat on Hindu society: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. RSS चीफ भागवत ने रविवार को बर्धमान जिले के साई ग्राउंड में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू समाज की एकता पर जोर देते हुए बताया कि आखिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या चाहता है. इस सवाल का जवाब देते हुए भागवत ने कहा कि संघ का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना है.
जरूर पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों की LoC पर नापाक हरकत, भारतीय चौकियों पर की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
‘संघ क्या करना चाहता है?’
आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा, ‘संघ क्या करना चाहता है? अगर इस सवाल का एक वाक्य में जवाब देना हो तो संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है. हिंदू समाज को एकजुट क्यों करना है? क्योंकि इस देश के लिए उत्तरदायी समाज हिंदू समाज है. भारत किसी भौगोलिक सीमा से परिभाषित नहीं है. भारत एक संस्कृति है. भारत प्राचीन काल से इस संस्कृति को लेकर चल रहा है.’
जरूर पढ़ें: Delhi new CM oath ceremony: इस दिन और यहां हो सकता है दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, सामने आई ये जानकारी
#WATCH | Purba Bardhaman, West Bengal: RSS Chief Mohan Bhagwat says, "...The Sangh has to do only one thing - to unite the society, keep it united and create people who live their lives in this way, this is the work of the Sangh. The work of Sangh should be understood. Because… pic.twitter.com/HJ9Bv2oXHb
— ANI (@ANI) February 16, 2025
जरूर पढ़ें:Maharashtra: आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही को बनाया बंधक
‘हिंदू विविधता को स्वीकारते’
भागवत ने आगे कहा, ‘भारत का एक स्वभाव है और जिन लोगों ने सोचा कि वे इस स्वभाव के साथ नहीं रह सकते, उन्होंने अपना अलग देश बना लिया. स्वाभिवक ये है कि जो नहीं बिछड़े उनको भारत नाम का स्वभाव चाहिए. भारत का नाम का यह स्वभाव आज का नहीं बल्कि काफी प्रचीन है. हिंदू दुनिया की विविधता को स्वीकार करके आगे बढ़ते हैं. जो लोग इस संस्कृति के साथ खुद का सामंजस्य नहीं बना पाए, वे भारत से अलग हो गए.’
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन