पाकिस्तानी सैनिकों की LoC पर नापाक हरकत, भारतीय चौकियों पर की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistani troops fire at LoC: भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

भारतीय सैनिक (फाइल फोटो) Photograph: (X/@ANI)

Pakistani troops fire at LoC: पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर नापाक हरकत की है. पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार फायरिंग की है. पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. एक सैन्य अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को इसकी पुष्टी की है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi new CM oath ceremony: इस दिन और यहां हो सकता है दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, सामने आई ये जानकारी

‘किसी के हताहत होने की सूचना नहीं’

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी में भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना सेना की ओर से इस बात की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद हुई है कि कभी-कभार होने वाली छिटपुट गोलीबारी की घटनाओं के बावजूद लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीज फायर एग्रीमेंट बरकरार है. 

बयान में आगे कहा गया है कि क्रॉस-एलओसी फायरिंग, संदिग्ध आईईडी विस्फोट और घुसपैठ जैसे मसलों को स्थापित तंत्र के जरिए से निपटाया जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra: आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही को बनाया बंधक

मेंढर कस्बे में तलाशी अभियान

वहीं, रविवार देर शाम पुंछ जिले के मेंढर कस्बे के घने जंगल में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि को लेकर सुरक्षा बलों को इनपुट मिला. इसके बाद सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें रोमियो फोर्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान शामिल रहे. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन

जरूर पढ़ें: Delhi में बीजेपी विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी फाइनल मुहर

LOC Latest India news in Hindi national hindi news Firing J&k News Pakistani troops heavily fired on LOC India News in Hindi jk news in hindi Pakistani troops JK News Today
      
Advertisment