/newsnation/media/media_files/2025/02/16/WYK7pUf5YUExjDmOiR0c.jpg)
भारतीय सैनिक (फाइल फोटो) Photograph: (X/@ANI)
Pakistani troops fire at LoC: पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर नापाक हरकत की है. पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार फायरिंग की है. पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. एक सैन्य अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को इसकी पुष्टी की है.
जरूर पढ़ें: Delhi new CM oath ceremony: इस दिन और यहां हो सकता है दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, सामने आई ये जानकारी
‘किसी के हताहत होने की सूचना नहीं’
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी में भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना सेना की ओर से इस बात की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद हुई है कि कभी-कभार होने वाली छिटपुट गोलीबारी की घटनाओं के बावजूद लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीज फायर एग्रीमेंट बरकरार है.
आज सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ: सेना के अधिकारी pic.twitter.com/wQi1hRqrOd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
बयान में आगे कहा गया है कि क्रॉस-एलओसी फायरिंग, संदिग्ध आईईडी विस्फोट और घुसपैठ जैसे मसलों को स्थापित तंत्र के जरिए से निपटाया जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Maharashtra: आर्म्स सप्लायर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही को बनाया बंधक
मेंढर कस्बे में तलाशी अभियान
वहीं, रविवार देर शाम पुंछ जिले के मेंढर कस्बे के घने जंगल में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि को लेकर सुरक्षा बलों को इनपुट मिला. इसके बाद सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें रोमियो फोर्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान शामिल रहे. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जरूर पढ़ें: New India Cooperative Bank Scam: 122 करोड़ का गबन, 21 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में आरोपी हितेश मेहता-धर्मेश पौन
#WATCH | J&K: A joint search operation of Romeo Force and SOG (Special Operations Group) of Police launched in the dense forest of Mendhar town in Poonch district to trace suspicious terrorist movement in the forest region.
— ANI (@ANI) February 16, 2025
Visuals from the area, as security forces vehicles… pic.twitter.com/twlJDiKD9E
जरूर पढ़ें: Delhi में बीजेपी विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी फाइनल मुहर