/newsnation/media/media_files/2025/02/19/WXoHMm9JXD53KRGHmUFL.jpg)
रेखा गुप्ता (फाइल फोटो) Photograph: (X/@DDNews)
Who is Rekha Gupta: शालीमार विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई. सीएम पद के लिए चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने बीजेपी को शुक्रिया कहा. इस अवसर पर उनको बधाईयां देने वालों को भी तांता लग गया. उनके घर के बाहर जश्न का माहौल है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुने जाने पर बधाई दी. ऐसे में आइए रेखा गुप्ता कौन हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi New CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान
भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती @gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की…
जरूर पढ़ें: विशाखापत्तनम जासूसी मामला: NIA को कामयाबी, Pakistan को खुफिया जानकारी बेच रहे 3 और आरोपियों को किया अरेस्ट
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय
रेखा गुप्ता छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर झुकाव रहा है. 1992 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में पढ़ाई के लिए दाखिला लिया. इस दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ीं. इस तरह उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा.
Rekha Gupta to be the CM of Delhi #DelhiCM#RekhaGuptapic.twitter.com/MEVynLxdVm
— DD News (@DDNewslive) February 19, 2025
1996-97 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (डूसू) की अध्यक्ष बनीं. 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं. 2025 में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस तरह वे पहली बार विधायक बनीं.
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला
RSS से भी जुड़ी रहीं हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता RSS से भी जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली में बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं. पहली बार विधायक बनने पर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाना ये दिखाता है कि पार्टी के अंदर उनकी कितनी गहरी पैठ है. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल वीके सक्सेना उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.