MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला

MUDA Scam Case में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी को क्लीन चिट मिली है. इसके पीछे लोकायुक्त पुलिस ने सबूतों के अभाव का हवाला दिया है.

MUDA Scam Case में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी को क्लीन चिट मिली है. इसके पीछे लोकायुक्त पुलिस ने सबूतों के अभाव का हवाला दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
MUDA Scam Case

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया Photograph: (X/@siddaramaiah)

MUDA Scam Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) स्कैम केस में बड़ी राहत मिली है. लोकायुक्त ने बुधवार को सीएम सिद्धारमैया समेत चार आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. मामले में जिन अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी गई है, उनमें सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती सिद्दारमैया और अन्य दो लोग शामिल हैं. इसके पीछे लोकायुक्त ने सबूतों के अभाव का हवाला दिया है. लोकायुक्त ने मामले में शिकायकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को नोटिस जारी किया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Indian fishermen Arrested: मुसीबत में भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने 34 को पकड़ा, अब केंद्र के पाले में गेंद

'दीवानी प्रकृति के आरोप'

एक रिपोर्ट के अनुसार, MUDA स्कैम मामले की जांच में यह निष्कर्ष निकला है कि आरोप दीवानी प्रकृति के थे और क्रिमिनल प्रोसिडिंग की जरूर नहीं थी. कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जांच में आरोपों को तय करते हों, ऐसे पर्याप्त सूबत नहीं मिले. नोटिस में यह सुक्षाव भी दिया गया है कि कोई भी विसंगति कानूनी प्रावधानों की गलतफहमी से उत्पन्न हो सकती है.

जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला

क्या है (MUDA) स्कैम केस? 

मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) में साइट आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की बात सामने आई थी. ईडी ने MUDA स्कैम केस में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और अन्य लोगों खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि कई लोगों को कम कीमत पर प्रॉपर्टियां दी गईं. इनमें पार्वती सिद्धारमैया को मैसूर में पॉश इलाके में दी गईं 14 साइट्स भी शामिल हैं. मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी विवादों के घेरे में थे.

जरूर पढ़ें: Indian fishermen Arrested: मुसीबत में भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने 34 को पकड़ा, अब केंद्र के पाले में गेंद

MUDA Scam Case Karnataka CM Siddaramaiah national hindi news Karnataka News in hindi siddaramaiah Latest India news in Hindi karnataka news today India News in Hindi Karnataka News chief minister siddaramaiah Karnataka News Update
Advertisment