BJP Legislative Party Meeting: दिल्ली बीजेपी विधायक की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. इस घोषणा के बाद रेखा गुप्ता के घर के बाहर जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दे रहे हैं. वहीं, सीएम पद के लिए चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने पार्टी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी को धन्यवाद देती हूं और आप सभी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं.'
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा किया है. इस तरह पार्टी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है.
जरूर पढ़ें: Indian fishermen Arrested: मुसीबत में भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने 34 को पकड़ा, अब केंद्र के पाले में गेंद
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला
रेखा गुप्ता को बधाईयों का तांता
दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाईयों का तांता लग गया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई. वहीं, दिल्ली बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्तां मिठाईंयां बांट कर इस मौके की खुशी को मना रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: SPG के कब्जे में रामलीला मैदान, पूरी दिल्ली में होगा LIVE टेलीकास्ट; कैलाश खैर करेंगे परफॉर्म
मीटिंग में मौजूद रहे ये नेता
दिल्ली बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, भाजपा नेता अशोक गोयल, विधायक मनजिंदर सिरसा, विधायक प्रवेश वर्मा, विधायक विजेंद्र गुप्ता, MLA शिखा राय और बीजेपी सांसद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
जरूर पढ़ें: Maharashtra: अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ काइम ब्रांच का सख्त एक्शन, अरेस्ट किए 33 लोग, ₹28 लाख की प्राॅपर्टी जब्त