Delhi CM Oath Ceremony: SPG के कब्जे में रामलीला मैदान, पूरी दिल्ली में होगा LIVE टेलीकास्ट; कैलाश खैर करेंगे परफॉर्म

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. रामलीला मैदान में तीन स्टेज बनाए जा रहे हैं. कार्यक्रम के मद्देनजर रामलीला ग्राउंड और आसपास के इलाकों में पांच हजार जवान तैनात किए जाएंगे.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. रामलीला मैदान में तीन स्टेज बनाए जा रहे हैं. कार्यक्रम के मद्देनजर रामलीला ग्राउंड और आसपास के इलाकों में पांच हजार जवान तैनात किए जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi CM Oath Ceremony at Ramlila Maidan

Delhi CM Oath Ceremony at Ramlila Maidan

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है. दिल्ली के लोगों के साथ पूरे देश में उत्सुकता बनी हुई है कि दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी. दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मद्देनजर रामलीला मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. 

Advertisment

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. भाजपा सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में उद्योगपतियों, सेलेब्रिटिज (खेल और फिल्मी जगत की हस्तियां), राजनयिक और साधु-संत भी शामिल हो सकते हैं. 

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

वीवीआई मूवमेंट के कारण सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है. रामलीला मैदान और आसपास के इलाकों में पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली एजेंसी एसपीजी ने रामलीला मैदान अब टेकओवर कर लिया है. 

पूरी दिल्ली में लाइव टेलीकास्ट होगा शपथ ग्रहण समारोह

भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड लेवल पर आयोजित कर रही है. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को पूरी दिल्ली में लाइव देखा जा सकता है. भाजपा दिल्ली के कार्यालय में नया गेट भी तैयार किया जा रहा है. इस गेट पर लिखा है- दिल्ली में भाजपा सरकार.

मैदान में बनाए जा रहे हैं तीन स्टेज

शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तीन प्रकार के स्टेज बनाए जा रहे हैं. मुख्य मंच पर पीएम मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा, दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि गायक कैलाश खेर भी समारोह में शामिल होंगे और प्रस्तुति देंगे. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी जाएगी. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में तीन हजार लोग शामिल होंगे. 

भाजपा नेताओं की बैठक

दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रामलीला मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया. भाजपा सूत्रों की मानें तो बुधवार दोपहर 1.30 बजे रामलीला मैदान में भाजपा नेताओं की बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुघ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल होंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी इन्हीं तीन नेताओं को सौंपी गई है.

 

delhi delhi cm Ramlila Maidan Ramleela maidan Delhi CM Oath Ceremony
      
Advertisment