/newsnation/media/media_files/2025/02/21/scbnWSenObY67ks50ePG.jpg)
उग्रवादी गिरफ्तार (फाइल फोटो) Photograph: (X/@PTI_News)
Manipur News: मणिपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए सभी उग्रवादी कांगलेई यावोल कन्ना लूप (KYKL) संगठन से जुड़े हुए थे. कांगलेई यावोल कन्ना लूप एक प्रतिबंधित संगठन है. KYKL संगठन मणिपुर और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों में काफी एक्टिव बताया जाता है.
जरूर पढ़ें: Manipur के राज्यपाल एके भल्ला की लोगों से अपील, 7 दिन के भीतर जमा कराएं अवैध हथियार, साथ ही दी ये चेतावानी
STORY | 13 KYKL militants arrested in Manipur's Bishnupur
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
READ: https://t.co/2yMFU4t5pupic.twitter.com/lA4etUh99P
पुलिस लंबे समय से कांगलेई यावोल कन्ना लूप संगठन से जुड़े इन उग्रवादियों की तलाश में थी. यही वजह है कि KYKL के इन 13 उग्रवादियों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. पुलिस ने इन सभी उग्रवादियों को बिष्णुपुर जिले से अरेस्ट किया है.
जरूर पढ़ें: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, सभी ने दिखाया विक्ट्री साइन
उग्रवादियों के पास बरामद हुईं ये चीजें
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मोइरांग कियाम लेइकाई इलाके में ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस को इन उग्रवादियों के पास से कई चीजें बरामद हुई हैं. बताया गया कि कुल 27 कारतूस, तीन वॉकी-टॉकी सेट, छद्म वर्दी और अन्य सामान भी जब्त किए गए.
जरूर पढे़ं: Rajasthan News: गोल्ड मेडलिस्ट महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक मौत, 270 Kg वजन उठाने के दौरान रॉड से टूटी गर्दन
इससे, पहले मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने एक अहम नोटिस जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश के लोगों को 7 दिन के भीतर लूटे गए और अवैध हथियारों को पुलिस स्टेशन में जमा करना है.
People of Manipur, both in Valley and Hills, have suffered immense hardship for the last over 20 months due to a series of unfortunate incidents affecting peace and communal harmony... It is in this regard that I sincerely request the people of all communities, particularly the… pic.twitter.com/uZSIkChntV
— ANI (@ANI) February 20, 2025
जरूर पढ़ें: रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर अलका लांबा ने दी बधाई, यादगार तस्वीर शेयर कर सुनाया ये किस्सा