Alka Lamba on Rekha Gupta: शालीमार विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने उनको बधाई दी है. इस मौके पर अलका लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो और रेखा गुप्ता एक साथ दिख रही हैं. तस्वीर को पोस्ट करते हुए अलका लांबा ने उससे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया है.
जरूर पढ़ें: CM चुनीं जाने के बाद उपराज्यपाल से मिलीं रेखा गुप्ता, पेश किया सरकार बनाने का दावा, गुरुवार को शपथ ग्रहण
अलका लांबा ने शेयर की पुरानी तस्वीर
अलका लांबा ने एक्स पर लिखा, '1995 की यह यादगार तस्वीर, जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने एनएसयूआई से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता ने एबीवीपी से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित रहेंगी.
जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
जरूर पढ़ें: Delhi New CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान
इससे पहले, दिल्ली के सीएम के रूप में रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया गया है. विधायक दल की बैठक में सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा, फिर सीएम के नाम का ऐलान किया गया.
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला