/newsnation/media/media_files/2025/02/19/fDanBAqy98xdIQXWxf5k.jpg)
LG सक्सेना से मिलीं रेखा गुप्ता Photograph: (X/@LtGovDelhi)
Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनीं जाने के बाद रेखा गुप्ता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलीं. इस मुलाकात में रेखा गुप्ता ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे गुरुवार को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगी. आपको बता दें कि रेखा शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बनी हैं. उन्होंने AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी को करारी शिकस्त दी है.
जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
LG ऑफिस ने X पर दी ये जानकारी
रेखा गुप्ता से मुलाकात को लेकर दिल्ली LG ऑफिस ने एक्स पर अहम जानकारी पोस्ट की. इस पोस्ट में लिखा गया, ‘दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने राज निवास पर माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और दिल्ली की नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. उपराज्यपाल ने दावा स्वीकार कर लिया और उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.’
जरूर पढ़ें: Delhi New CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान
Leader of the BJP Legislative Party in the Delhi Legislative Assembly, Smt Rekha Gupta called on Hon’ble LG, Shri V. K. Saxena at Raj Niwas and staked her claim to form the new Government of NCT of Delhi.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 19, 2025
Hon’ble LG accepted the claim and invited her to form the new government. pic.twitter.com/OYnZyj3gbl
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला
इससे पहले, बुधवार शाम को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई है. इस बैठक में सर्वसम्मति के साथ रेखा गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की नेता चुना गया. इसके बाद उनको बधाईयां देने वालों का तांता लग गया.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शालीमारबाग़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती रेखा गुप्ता जी को सर्वसम्मति से दिल्ली भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐@gupta_rekhapic.twitter.com/dyWvf5nYUh
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) February 19, 2025