/newsnation/media/media_files/2025/02/21/Y7niBo3v9tvATnjgjQGH.jpg)
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव Photograph: (X/@ANI)
Baloda Bazar Violence Case: बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. कांग्रेस एमएलए जैसे ही रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर आए, वैसे ही समर्थकों की भारी भीड़ ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. समर्थकों ने उनके लगे में पटका पहनाए. इस दौरान ढोल नगाड़े भी बज रहे थे. जेल से रिहाई के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे.
जरूर पढ़ें: Chinese Loan App Scam: ED को सफलता, चार दिन तक मिली कोच्चि से अरेस्ट आरोपियों की हिरासत, ये है पूरा मामला
जताया जनता के प्रति आभार
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी रिहाई पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उनके प्यार ने मुझे ताकत दी है. हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे.’
Raipur | Congress MLA Devendra Yadav says, "I thank the people of Chhattisgarh and the senior leaders of the Congress party as their love gave me strength. We will continue to fight for the truth." pic.twitter.com/k7VWDgXP6V
— ANI (@ANI) February 21, 2025
जरूर पढ़ें: City Killer: क्या है ‘सिटी किलर’, जिससे मुंबई पर मंडरा रहा तबाही का खतरा! NASA ने दिया ये अपडेट
‘6 महीने जेल में नहीं तपस्या में बीते’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप सभी ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया, तो क्या आपको लगता है कि जेल के ताले मुझे कोई दर्द दे सकते हैं? भिलाई की जनता के प्यार और कांग्रेस नेतृत्व के आशीर्वाद से ये छह महीने जेल में नहीं बल्कि तपस्या में बीते. यह तपस्या छत्तीसगढ़ के हर उस युवा के लिए थी, जो खुलकर बोलना चाहता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का प्रयोग करना चाहता है.’
VIDEO | After walking out of Raipur Central Jail, Raipur: Bhilai MLA Devendra Yadav (@Devendra_1925) said: “When you all shower me with love and blessings, do you think the locks of a jail can cause me any pain? With the love of Bhilai’s people and the blessings of Congress… pic.twitter.com/W1qXPMiVOw
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2025
जरूर पढ़ें: रेखा सरकार ने 24 फरवरी से बुलाया दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर
क्या था मामला?
एक रिपोर्ट के अनुसार, बलौदा बाजार हिंसा मामला 10 जून 2024 का है. उस दिन बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने के विरोध हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था. इसी मामले में कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव पर भीड़ को भड़काने और आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप में केस दर्ज हुआ था.
जरूर पढ़ें: Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला