/newsnation/media/media_files/2025/02/22/GNszDD5yIcXMmb1iKeXp.jpg)
गंगा नदी में स्नान करते लोग Photograph: (X/@DrShankarSharma)
Scientist on River Ganga: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 चल रहा है. अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ स्नान कर चुके हैं. इतनी भारी तादाद में श्रद्धालुओं के स्नान के बावजूद भी गंगा नदी बिल्कुल किटाणु मुक्त है. यह बात हम नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक की स्टडी में सामने आई है. यह स्टडी पद्मश्री अवॉर्डी डॉक्टर अजय सोनकर ने की है. उनका कहना है कि यह दुनिया की एकमात्र फ्रेशवॉटर रिवर है, जो कीटाणुओं को 50 तेजी से खत्म करती है.
जरूर पढ़ें: क्या है ट्राई लैंग्वेज विवाद, जिसके चलते केंद्र-तमिल नाडु भिड़े, धर्मेंद्र प्रधान-CM स्टालिन में जुबानी जंग
गंगा में पाए जाते हैं बैक्टेरियोफेज
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर अजय सोनकर ने अपनी स्टडी में बताया है कि गंगा दुनिया की एकमात्र फ्रेश वॉटर रिवर है, जिसमें 1100 प्रकार के बैक्टेरियोफेज (Bacteriophages) नेचुरली पाए जाते हैं. ये बैक्टेरियोफेज यानी जीवाणुभोजी गंगा नदी के पानी को शुद्ध करते हैं और अपनी संख्या से 50 गुना अधिक कीटाणुओं (Germs) को मारते हैं, यहां तक कि उनके RNA को भी बदल देते हैं.
जरूर पढ़ें: Baloda Bazar Violence Case: 6 महीने बाद बेल पर रिहा कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव, ‘सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे’
Ganga: The world's only freshwater river with a remarkable 50 times faster elimination of germs, says expert
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/kENiUU7muh#ganga#prayagraj#mahakumbhpic.twitter.com/8sXoW7N6PE
जरूर पढ़ें: पीएम मोदी का दिखा अलग ही अंदाज, पवार के लिए पकड़ी कुर्सी और फिर गिलास में भरा पानी, सामने आया VIDEO
गंगा को कैसे शुद्ध करते हैं बैक्टेरियोफेज
डॉक्टर अजय सोनकर ने गंगा की शुद्ध होने का श्रेय इन्हीं बैक्टेरियोफेज को देते हैं. ये बैक्टेरियोफेज गंगा के ‘सुरक्षा रक्षक’ के रूप में जाने जाते हैं और नदी को तुरंत शुद्ध (Purify) कर देते हैं. ये बैक्टेरियोफेज गंगा नदी के सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और हानिकारक बैक्टीरिया की सही पहचान कर उनको खत्म कर देते और इस तरह गंगा नदी का पानी पूरी तरह से निर्मल जा होता है.
जरूर पढ़ें: Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला