/newsnation/media/media_files/2025/02/21/Yw4U4UHs64CIBgXkqf5B.jpg)
धर्मेंद्र प्रधान Vs एमके स्टालिन Photograph: (Social Media)
Language Row: ट्राई लैंग्वेज विवाद के चलते केंद्र और तमिल नाडु आपस में भिड़ गए हैं. मामले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार से राजनीति से ऊपर उठने की सलाह दी. इस पर क्षेत्रीय पार्टी डीएमके ने पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी 2-लैंग्वेज पॉलिसी से पीछे नहीं हटेगी. डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के धर्मेंद्र प्रधान संग जुबानी जंग को और तीखा कर दिया. उन्होंने उनसे कहा कि मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मत फेंकिए.
STORY | Language row: Rise above politics, Pradhan tells Stalin, 2-language policy to stay, says DMK
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2025
READ: https://t.co/65izRug2srpic.twitter.com/yLoTE9RhEL
जरूर पढ़ें: पीएम मोदी का दिखा अलग ही अंदाज, पवार के लिए पकड़ी कुर्सी और फिर गिलास में भरा पानी, सामने आया VIDEO
क्या है ट्राई लैंग्वेज विवाद
तमिलनाडु में नेशनल एजूकेशन पॉलिसी (NEP) का विरोध हो रहा है, क्योंकि इसके तहत हर राज्य के छात्रों को तीन भाषा सीखनी होगी, जिनमें से एक हिंदी होगी. मगर तमिलनाडु में हमेशा 2-लैंग्वेज पॉलिसी रही है, वहां के स्कूलों में तमिल और इंग्लिश ही छात्रों को पढ़ाई जाती है. यहीं केंद्र और तमिल नाडु सरकार के बीच टकराव की वजह बन गया.
Highly inappropriate for a State to view NEP 2020 with a myopic vision and use threats to sustain political narratives.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 21, 2025
Hon’ble PM @narendramodi ji’s govt. is fully committed to promote and popularise the eternal Tamil culture and language globally. I humbly appeal to not… pic.twitter.com/aw06cVCyAP
जरूर पढ़ें:Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला
केंद्र ने रोका तमिल नाडु का फंड
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि तमिलनाडु को समग्र शिक्षा मिशन के लिए लगभग 2400 करोड़ की धनराशइ तब तक नहीं मिलेगी. जब तक कि वह नेशनल एजूकेशन पॉलिसी को पूरी तरह से अपना नहीं लेते हैं. बाद में धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर मुख्यमंत्री स्टालिन भड़क गए.
जरूर पढ़ें: Baloda Bazar Violence Case: 6 महीने बाद बेल पर रिहा कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव, ‘सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे’
'धमकी सहन नहीं करेंगे'
मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि तमिल लोग ब्लैकमेलिंग या धमकी सहन नहीं करेंगे. अगर राज्य को समग्र शिक्षा के फंड से वंचित किया गया, तो केंद्र को 'तमिल्स यूनीक नेचर' यानी तमिलों के मजबूत विरोध का सामना करना पड़ेगा. इसकी बाद से ही केंद्र और तमिल नाडु सरकार के बीच ट्राई लैंग्वेज पॉलिसी और हिंदी को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है.
जरूर पढ़ें: रेखा सरकार ने 24 फरवरी से बुलाया दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर