Kash Patel ने गीता पर हाथ रखकर ली FBI चीफ की शपथ, फैसले की हो रही खूब तारीफ, इस गुजराती के दीवाने तो ट्रंप भी

Who is Kash Patel: भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. उनके इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है.

Who is Kash Patel: भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. उनके इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
FBI Chief Kash Patel

काश पटेल Photograph: (X/@FBI)

Who is Kash Patel: भारतीय-अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने FBI के नए डायरेक्टर के रूप में शपथ ले ली है. व्हाइट हाउस में अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने काश पटेल को FBI के नौवें डायरेक्टर के रूप में शपथ दिलाई. इस दौरान खास ये रही कि काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. न्यूयॉर्क में जन्में काश पटेल का भारत से गहरा नाता रहा. उनके पूर्वज गुजरात के भद्रण गांव से थे. आइए जानते हैं कि काश पटेल कौन हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव, जानिए उनके करियर की अहम बातें

गीता पर हाथ रख ली शपथ

काश पटेल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी काश पटेल को शपथ दिलाते हुए ये कहते हुए सुनाई पड़ती हैं कि ‘अपना हाथ गीता पर रखें और अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाएं.’ 

जरूर पढ़ें: Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध

यहां देखें - काश पटेल की शपथ का Video 

जैसे ही काश पटेल अपने शपथ को पूरा करते हैं, वैसे पूरा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. कार्यक्रम के दौरान काश की फैमिली के मैंबर भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर काश पटेल के भगवद गीता की शपथ लेने के फैसले की जमकर तारीफ की जा रही है.

जरूर पढ़ें: 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान, फिर भी पूरी तरह से कीटाणु मुक्त है गंगा, वैज्ञानिक का खुलासा

कौन हैं काश पटेल? 

  • काश पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है. वे ट्रंप के राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल में भी उनके साथ काम कर चुके हैं.

  • अमेरिका में बसने के बाद भी काश पटेल के हिंदू धर्म के प्रति आस्था कम नहीं हुई है. उनको भागवान शिव और हनुमान का भक्त बताया जाता है.  

जरूर पढ़ें: क्या है ट्राई लैंग्वेज विवाद, जिसके चलते केंद्र-तमिल नाडु भिड़े, धर्मेंद्र प्रधान-CM स्टालिन में जुबानी जंग

 

Latest World News world news in hindi World News America hindu Bhagwat Gita World News Hindi Latest World News In Hindi US News in hindi Kash Patel Kash Patel FBI Director
      
Advertisment