JK News: कटरा से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, बचाए गए सभी 17 तीर्थयात्री, ड्राइवर की मौत

JK News: मांडा में बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई. लोगों की आवाजें सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बाद में, सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

बस खाई में गिरी Photograph: (X/@ANI)

JK News: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. मांडा इलाके में शनिवार देर रात एक बस खाई में गिर गई. बस कटरा से दिल्ली जा रही थी. हादसे का शिकार हुई बस में 17 तीर्थयात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप बचाव दल की ओर से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन की तारीफ करेंगे. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bihar News: रुक नहीं रहीं ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब अवध-असम एक्सप्रेस के AC कोच का तोड़ा शीशा, यात्री घायल

मौके पर पहुंची पुलिस 

मांडा में बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई. लोगों की आवाजें सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन पुलिस टीम हादसे की जगह पहुंची. उनके साथ एक बचाव दल भी था. पुलिस ने बचाव दल और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी 17 तीर्थयात्रियों को बचाया. 

जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

यहां देखें- हादसे का वीडियो

हादसे के सामने आए वीडियो में घटनास्थल पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ दिखती है. खाई में गिरी बस में यात्री रस्सियों के सहारे से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. जम्मू ट्रैफिक एसएसपी फिजल कुरैशी ने हादसे को लेकर जानकारी दी. 

जरूर पढ़ें: Pakistan ने रिहा किए 22 भारतीय मछुआरे, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए, 2021-23 के बीच में गए थे पकड़े

‘ड्राइवर अभी भी वहीं फंसा’

उन्होंने बताया कि, ‘यह बस कटरा से जम्मू जा रही थी. इसमें 19 यात्री सवार थे. लगभग सभी को बचा लिया गया है. ड्राइवर अभी भी वहीं फंसा हुआ है और हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई.

जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

 

Police Bus falls in gorge Jammu and Kashmir J&k News jk news in hindi Bus Falls Into Gorge state News in Hindi JK News Today
      
Advertisment