Bihar News: रुक नहीं रहीं ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब अवध-असम एक्सप्रेस के AC कोच का तोड़ा शीशा, यात्री घायल

Bihar News: AC कोच के शीशा टूटने की सूचना कई रेलमंडल कंट्रोल रूम को दी गई. जब रेलवे कर्मचारी शीशे को रिपेयर करने आए तो ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वे उसे अंदर से ठीक नहीं कर पाए.

Bihar News: AC कोच के शीशा टूटने की सूचना कई रेलमंडल कंट्रोल रूम को दी गई. जब रेलवे कर्मचारी शीशे को रिपेयर करने आए तो ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वे उसे अंदर से ठीक नहीं कर पाए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bihar News

पत्थरबाजी से टूटा ट्रेन का शीशा Photograph: (Social Media)

Bihar News: ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अवध-असम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. इसकी वजह से एसी कोच के बी-2 का शीशा टूट गया. पत्थरबाजी की इस घटना में कुछ यात्री घायल भी हो गए. क्षतिग्रस्त ट्रेन को बिहार के मुजफ्फरपुर में रोका गया. शीशा टूटने के बाद खिड़की पर अस्थायी रूप से पेपर लगाया गया.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pakistan ने रिहा किए 22 भारतीय मछुआरे, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए, 2021-23 के बीच में गए थे पकड़े

पत्थरबाजी से टूटा शीशा

एक रिपोर्ट के अनुसार, अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही थी. इस दौरान के किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की, जिससे AC कोच का शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया और अंदर बैठे यात्री घायल हो गए. घटना के कई घंटों के बाद भी टूटे हुए शीशे को रिपेयर नहीं करने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

बाहर से लगाया गया पेपर

AC कोच के शीशा टूटने की सूचना कई रेलमंडल कंट्रोल रूम को दी गई. जब रेलवे कर्मचारी शीशे को रिपेयर करने आए तो ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वे उसे अंदर से ठीक नहीं कर पाए. आखिर में रेलकर्मियों ने बाहर से खिड़की पर पेपर लगाकर बंद किया. तब जाकर अंदर बैठे यात्रियों को बाहर से आने वाली अत्यधिक तेज हवा से राहत मिल पाई.

जरूर पढ़ें: Kash Patel ने गीता पर हाथ रखकर ली FBI चीफ की शपथ, फैसले की हो रही खूब तारीफ, इस गुजराती के दीवाने तो ट्रंप भी

जरूर पढ़ें: Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध

जरूर पढ़ें: INDIE FILM FESTIVAL AWARDS 2024: किन बेहतरीन​ फिल्मों ने जगह बनाई? ये नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल

Bihar News Bihar bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi stone pelting on train Bihar News In Hindin hindi state News in Hindi
      
Advertisment