/newsnation/media/media_files/2025/02/22/4AsR7QEmnn8B9dhmgjcY.jpg)
भारतीय मछुआरे Photograph: (X/@ANI)
Pakistan released Indian fishermen: पाकिस्तान ने शनिवार को 22 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. ये सभी मछुआरे पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते में भारत में दाखिल हुए. भारत आते ही इन मछुआरों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 में मछली पकड़ते समय इन लोगों को पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ा था. तब ये सभी लोग वहां जेल में कैद थे.
जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया
बॉर्डर सख्त रही सुरक्षा
अटारी-वाघा बॉर्डर पर जब ये मछुआरे आए तो पाकिस्तानी सीमा पर ये सभी लाइन लगाकर खड़े हुए थे. इस दौरान बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम दिखे. पाकिस्तानी सैनिकों ने लिस्ट में नाम पढ़-पढ़कर एक-एक करके मछुआरों को भारतीय सीमा में भेजा. इसके बाद बीएसएफ ने पहले से तय जगह पर सभी मछुआरों को बिठाया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Amritsar, Punjab: 22 Indian fishermen, who were released by Pakistan, entered India via the Attari-Wagah border today pic.twitter.com/YpD1SJqz7u
— ANI (@ANI) February 22, 2025
प्रोटोकॉल ऑफिसर ने दी जानकारी
पाकिस्तान से रिहा किए गए मछुआरों को लेकर प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुणपाल सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने आज 22 मछुआरों को रिहा किया है, जो 2021-22 में मछली पकड़ते समय पकड़े गए थे.'
#WATCH | Amritsar, Punjab: Arunpal Singh, Protocol Officer at Attari-Wagah border, says, "Pakistan today released 22 fishermen who were caught while fishing in 2021-22. They were given different sentences; someone was sentenced for 36 months, 1 year, 2 years. They have been… https://t.co/3KHsxs9JGcpic.twitter.com/4QdVUlap2l
— ANI (@ANI) February 22, 2025
जरूर पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव, जानिए उनके करियर की अहम बातें
प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुणपाल ने आगे कहा, 'उन्हें अलग-अलग सजा दी गई थी, किसी को 36 महीने, 1 साल, 2 साल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें रिहा कर दिया गया है और आज वे यहां पहुंचे हैं, और सभी खुश हैं. 18 गुजरात से हैं, 3 दीव से हैं और एक यूपी से है.’
जरूर पढ़ें: Madan Rathore: कौन हैं मदन राठौड़, जो फिर बने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, चुने गए निर्विरोध