INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: फिल्म इंडस्ट्री के लिए वर्ष 2024 बेहतरीन रहा. इस साल रिलीज फिल्मों ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी डंका बजाया है. इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यूयॉर्क के पहले एडिशन की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हुई है. इसमें कई अच्छी फिल्मों के नाम सामने आए हैं. इसमें कई कैटिगरी में नामों को शामिल किया गया है. बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के लिए कई नामो को नॉमिनेट किया गया है. आइए पूरी लिस्ट की जानकारी लेते हैं.
बेस्ट फिल्म कैटिगरी
इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यूयॉर्क के पहले एडिशन ने 2024 की बेहरतीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. फिल्मों के लिए नॉमिनेशन अनाउंस कर दिया गया है. इस लिस्ट में आर्टिकल 370, बिन्नी एंड फैमिली, चंदू चैंपियन, किरण राव और अमीर खान की लापता लेडीज और स्त्री2 का नाम भी हैं.
बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट जारी
बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में आर्टिकल 370 के निर्देशक आदित्य जंभाले, स्त्री 2 के अमर कौशिक, चंदू चैंपियन के कबीर खान, लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव, फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का नाम शामिल किया गया है.
बेस्ट एक्टर के नाम सामने आए
फिल्म सरफिरा के अक्षय कुमार, मैदान के अजय देवगन, चंदू चैंपियन के कार्तिक आर्यन, श्रीकांत के राजकुमार राव, साबरमती एक्सप्रेस के लिए विक्रांत मैसी के नाम का ऐलान किया गया है.
लिस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस
फिल्म जिगरा के लिए आलिया भट्ट, मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए जान्हवी कपूर, मैरी क्रिसमस के लिए कैटरीना कैफ, वेदा के लिए शरवरी वाघ, आर्टिकल 370 के लिए यामी गौतम को चुना गया है.
ओटीटी के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट
बेस्ट डेब्यूटेंट में मुंज्या के लिए अभय वर्मा, बिन्नी एंड फैमली के लिए अंजिनी धवन, किल के लिए लक्ष्य, लापता लेडीज के लिए नितांशी गोयल, लापता लेडीज के लिए स्पर्श श्रीवास्तव, विजय 69 के लिए अनुपम खेर,भक्षक के लिए भूमि पेडनेकर, चमकिला के लिए इम्तियाज अली, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए नेटफ्लिक्स. इस साल साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन सबसे पसंदीदा फिल्मों से एक रही. मुरलीकांत पेटकर की दिल छू लेने वाली कहानी लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.