/newsnation/media/media_files/2025/02/15/G3MsvtuPmUuzPNkV8nwY.jpg)
काशी तमिल संगमम का आगाज Photograph: (X/@DDNational)
Kashi Tamil Sangamam 3.0: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में काशी तमिल संगमम 3.0 का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इसे पीएम मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास बताया. सीएम योगी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. उनके नेतृत्व में विश्वनाथ की पावन भूमि पर लगातार तीसरी बार काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया गया है.’ आइए जानते हैं कि काशी तमिल संगमम क्या है?
जरूर पढ़ें: India Qatar: भारत आएंगे कतर के अमीर अल-थानी, पीएम मोदी ने दिया है निमंत्रण, दौरे का रहेगा ये शिड्यूल
Chief Minister of Uttar Pradesh @myogiadityanath, Education Minister of India @dpradhanbjp, and Union Minister of State in the Ministry of Information and Broadcasting @Murugan_MoS inaugurate #KashiTamilSangamam 3.0 at Namo Ghat, Varanasi, celebrating oneness and unity in… pic.twitter.com/Gtz7q892Q4
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) February 15, 2025
सीएम योगी ने इस अवसर पर नमो घाट पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने काशी तमिल संगमम के महत्व के बारे में भी बताया. सीएम योगी ने कहा, ‘हमारे लिए यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ में 51 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है, जो जाति और क्षेत्रीय मतभेदों से परे एकता को दर्शाता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महाकुंभ देश की आस्था और एकता को भी दर्शाता है.
Varanasi, Uttar Pradesh: Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated Kashi Tamil Sangamam 3.0. The entire venue echoed with chants of "Har Har Mahadev" pic.twitter.com/T3ExNVHWTt
— IANS (@ians_india) February 15, 2025
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत
क्या है काशी तमिल संगमम?
काशी तमिल संगमम एक समारोह है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में की थी. इस कार्यक्रम के पीछे का मुख्य मकसद उत्तर भारत और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक परंपराओं और ज्ञान को करीब लाना है. इसलिए केंद्र सरकार की ओर से इस प्रोग्राम को नाम काशी तमिल संगमम दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या तमिल लोग काशी पहुंचते हैं. इस संगमम में कला, संगीत, नृत्य, साहित्य, व्याख्यान और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों सहित कई कार्यक्रम होंगे, जो काशी और तमिलनाडु की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करेंगे.
जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप