न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप

Maharashtra News: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को ईओडब्ल्यू की टीम ने हिरासत में लिया गया है. उन पर 122 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

Maharashtra News: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को ईओडब्ल्यू की टीम ने हिरासत में लिया गया है. उन पर 122 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra News

हिरासत में पूर्व बैंक मैनेजर हितेश मेहता Photograph: (X/@ians_india)

Maharashtra News: प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का मामला गरमाया हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बैंक पर भारी अनियमितताओं के चलते 6 महीने के लिए बैन लगा दिया. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने शनिवार को 122 करोड़ रुपये गबन के आरोप में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को हिरासत में लिया और फिर उनको पूछताछ के लिए मुंबई स्थित अपने ऑफिस लेकर आई. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India-B'desh Border Talks 17 फरवरी से शुरू, बाड़ लगाना-घुसपैठ और जवानों पर हमले समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव

हितेश के घर पर EOW की रेड

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को हिरासत में लेने से पहले इकोनॉमिक ऑफेंस विंग टीम ने उनके घर पर छापा मारा. इस दौरान EOW टीम ने उनसे पूछताछ की और फिर मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने की कोशिश की. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने हितेश मेहता को हिरासत में ले लिया. इस कार्रवाई से पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में हितेश मेहता को तलब किया था. अब हितेश मेहता जांच के लिए ईओडब्ल्यू ऑफिस में पेश हुए. 

जरूर पढ़ें: मोदी-ट्रंप दोस्ती से Pakistan में खलबली, India को F-35 Jets देने की बात पर पाक विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन

आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है. RBI ने बीते गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया था. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर ये बैन अगले 6 महीने के लिए लागू रहेगा. बैन लगाए जाने के बाद से ही बैंक के ग्राहक परेशान हैं, क्योंकि उनको जमा कैश निकालने और लेन-देन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बैंक के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं.

जरूर पढ़ें: दिल्ली में पहाड़ी वोटर्स को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट? सरकार गठन में बीजेपी उठा सकती है ये अहम कदम

जरूर पढ़ें: Manipur में पूर्ण बहुमत में BJP, फिर क्यों केंद्र ने वहां लागू किया राष्ट्रपति शासन? 5 पॉइंट्स में समझिए

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Mumbai Police Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update RBI EOW EOW team EOW raid EOW News state News in Hindi New India Co Operative Bank
      
Advertisment