/newsnation/media/media_files/2025/02/14/ijtDG2v7S8A3oVZSjrOr.jpg)
पीएम मोदी (L) और मोहम्मद यूनुस (R) Photograph: (Social Media)
India-B'desh Border Talks: भारत और बांग्लादेश के बीच एक हाईलेवल मीटिंग होने वाली है. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर टॉक 17 फरवरी से शुरू होगी और 20 फरवरी तक चलेगी. शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली बैठक है. इस मीटिंग में बाड़ लगाना, घुसपैठ और जवानों पर हमले समेत अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव हो सकती है. यह मीटिंग बीएसएफ हेक्वार्टर में होगी, जिसमें बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जरूर पढ़ें: मोदी-ट्रंप दोस्ती से Pakistan में खलबली, India को F-35 Jets देने की बात पर पाक विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता
BSF के DG करेंगे मीटिंग का नेतृत्व
एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया-बांग्लादेश बॉर्डर टॉक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल (DG) दलजीत सिंह चौधरी करेंगे. वे भारत के पक्ष को बीजीबी के अधिकारियों के सामने रखेंगे. वहीं, बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी (Mohammad Ashrafuzzaman Siddiqui) करेंगे. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि वार्ता में सीमा संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और दोनों सुरक्षा बलों के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन पर बात होगी.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में पहाड़ी वोटर्स को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट? सरकार गठन में बीजेपी उठा सकती है ये अहम कदम
STORY | India-B'desh border talks next week; fencing, attacks by Bangladeshi miscreants on agenda
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2025
READ: https://t.co/OmqXnQoLXTpic.twitter.com/nxf5gkTfWS
जरूर पढ़ें: Manipur में पूर्ण बहुमत में BJP, फिर क्यों केंद्र ने वहां लागू किया राष्ट्रपति शासन? 5 पॉइंट्स में समझिए
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली यह बैठक द्विवार्षिक (Bi-annual) है. इस हाईलेवल मीटिंग में बीएसएफ जवानों और भारतीय नागरिकों पर हमले, सीमा पर बाड़बंदी और घुसपैठ समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच इस तरह की वार्ता पिछले साल मार्च में ढाका में आयोजित हुई थी. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद भारत की ओर सीमा पर सख्ती देखी गई है.
जरूर पढ़ें: ‘रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, जारी किया Video