/newsnation/media/media_files/2025/02/14/0dRDGu1QT8hXkL6tstMy.jpg)
पीएम मोदी (L) और राष्ट्रपति ट्रंप (R) Photograph: (X/@narendramodi)
India America and Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय मीटिंग हुईं. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. दरअसल, अमेरिका ने भारत को F-35 फाइटर जेट्स देने की बात कही है. ट्रंप के इसी ऐलान से पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय परेशान है और उसने इसको लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में पहाड़ी वोटर्स को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट? सरकार गठन में बीजेपी उठा सकती है ये अहम कदम
भारत को मिलेंगे F 35 फाइटर जेट्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ F-35 फाइटर जेट्स की डील को लेकर बड़ा बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री (Military Sales) में कई अरब डॉलर की वृद्धि करेंगे. हम भारत F 35 स्टेल्थ लड़ाकू फाइटर जेट्स उपलब्ध कराने का भी मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.’ बता दें कि स्टील्थ टेक्नोलॉजी वह होती है, जिससे फाइटर जेट्स को दुश्मन देश के रडार पकड़ नहीं पाते हैं.
जरूर पढ़ें: Manipur में पूर्ण बहुमत में BJP, फिर क्यों केंद्र ने वहां लागू किया राष्ट्रपति शासन? 5 पॉइंट्स में समझिए
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, "Starting this year, we will be increasing military sales to India by many billions of dollars. We are also paving the way to ultimately provide India with the F35, Stealth fighters..."
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/pur4XFrWJL
जरूर पढ़ें: ‘रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, जारी किया Video
ट्रंप के बयान से परेशान पाकिस्तान
एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के एफ 35 फाइटर जेट्स को लेकर दिए गए इस बयान से पाकिस्तान परेशान है. पाक विदेश मंत्रालय ने भारत को F-35 फाइटर जेट्स दिए जाने को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं. एक बयान में पाक विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका का यह कदम क्षेत्रीय सैन्य संतुलन को बाधित, रणनीतिक स्थिरता को कमजोर और साउथ एथिया में शांति स्थापित करने के प्रयासों को बाधित करेगा.
जरूर पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में पिकअप ट्रक में बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 6 घायल