/newsnation/media/media_files/2025/02/14/GLe19dqatuA4XNljy2wC.jpg)
बम धमाके में घायल लोग Photograph: (X/@AdityaRajKaul)
Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को जबरदस्त बम विस्फोट हुआ है. यह ब्लास्ट हरनाई इलाके में कोयला खदान मजदूरों को ले जा रही पिकअप ट्रक में हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि पिकअप ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जरूर पढ़ें: UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video
मौके पर जांच एजेंसियां
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, हरनाई इलाके में ब्लास्ट होने के बाद हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.
#BREAKING: Two Minority Hindu businessmen attacked in Larkana of Sindh in Pakistan. Bullets pumped into them. Rushed to the hospital. Second attack on Hindu Minority in Pakistan in less than 48 hours. Earlier two Hindus were killed and one injured in Turbat of Balochistan. pic.twitter.com/NHlFzTELWm
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 13, 2025
जरूर पढ़ें: PM Modi in America: PM मोदी-एलन मस्क के बीच मुलाकात, टेस्ला CEO ने प्रधानमंत्री को दिया खास गिफ्ट
IED के फटने से हुआ विस्फोट
हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर ने ब्लास्ट को लेकर अहम जानकारी दी है. उनके अनुसार, विस्फोट हरनाई के शाहराग जिले में हुआ. यहां स्थित कोयला खदान क्षेत्र पीएमडीसी 94 है. रास्ते में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था, जिसके फटने से यह जोरदार धमाका हुआ है.
जरूर पढ़ें: ‘आज सबसे बड़ा दिन है’, PM मोदी संग बैठक से पहले राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट ने दी कई अटकलों को हवा
डिप्टी कमिश्नर काकर ने आगे कहा, ‘मृतकों के शवों और घायलों लोगों शाहराग बेसिक हेल्थ यूनिट में भेज दिया गया.’ उन्होंने कहा कि शाहराग बेसिक हेल्थ यूनिट में सभी घायलों को इलाज जारी है. उनको बेहतर इलाज मुहैया हो सके, इसके लिए डॉक्टर से बात की गई है.
जांच के दिए गए आदेश
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने भी ब्लास्ट को लेकर बयान जारी किया. उनके अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ब्लास्ट सड़क किनारे रखी गई किसी सामग्री की वजह से हुआ.
जरूर पढ़ें: PM Modi in America: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी NSA माइकल, ब्लेयर हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक