/newsnation/media/media_files/2025/02/13/b6w5pATJ1U70A7Eq0BF1.jpg)
एलन मस्क (L) और पीएम मोदी (R) Photograph: (X/@ANI)
PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. पीएम मोदी की गुरुवार को टेक अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ मुलाकात की है. वॉशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में यह मीटिंग हुई है. इस दौरान दोनों के बीच अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी और एलन मस्क के साथ हुई मीटिंग को काफी अहम बताया जा रहा है. बता दें कि मस्क ट्रंप सरकार में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख हैं.
जरूर पढ़ें: PM Modi in America: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी NSA माइकल, ब्लेयर हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक
मस्क का पीएम मोदी को खास गिफ्ट
पीएम मोदी से मुलाकात के लिए एलन मस्क ब्लेयर हाउस अपने तीन बच्चों के साथ पहुंचे थे. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी का एक खास गिफ्ट दिया. दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. पीएम मोदी से मिलकर एलन मस्क काफी खुश नजर आए. इस मीटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी और मस्क मीटिंग के दौरान कैसा नजारा रहा.
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk is underway at Blair House in Washington, DC.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/74pq4q1FRd
जरूर पढ़ें:‘आज सबसे बड़ा दिन है’, PM मोदी संग बैठक से पहले राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट ने दी कई अटकलों को हवा
किन मुद्दों पर हुई बातचीत
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीटिंग को लेकर लेकर अहम जानकारी दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.' पीएम मोदी ने पोस्ट में उनकी एलन मस्क के साथ अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई है.
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Had a very good meeting with Elon Musk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about, such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering… pic.twitter.com/A2uzigdqFa
— ANI (@ANI) February 13, 2025
मस्क को ट्रंप ने विशेष अमेरिकी सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है और जो सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख हैं. मस्क भारत में स्टारलिंक के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं. वे इसके लिए भारत सरकार से बातचीत भी कर चुके हैं. हालांकि, भारत स्टारलिंक से जुड़ी अपनी सुरक्षा चिंताओं को भी जाहिर कर चुका है.
जरूर पढ़ें: President Rule in Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, हाल में ही सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा