/newsnation/media/media_files/2025/02/13/5hqEM4ZsXIhW2SCu7rbb.jpg)
अमेरिकी NSA के साथ पीएम मोदी Photograph: (X/@ANI)
PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम मोदी से गुरुवार को अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्र डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली मीटिंग से पहले अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज ने पीएम मोदी से मुलाकात की. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है.
जरूर पढ़ें: ‘आज सबसे बड़ा दिन है’, PM मोदी संग बैठक से पहले राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट ने दी कई अटकलों को हवा
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and US National Security Advisor Michael Waltz begins at Blair House in Washington, DC.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
EAM Dr S Jaishankar and NSA Ajit Doval are also in the meeting.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/zG83CwKC6c
मीटिंग में NSA डोभाल भी रहे मौजूद
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज की मीटिंग के दौरान भारतीय एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. NSA डोभाल के अलावा भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर भी बैठक में शामिल रहे. मीटिंग की शुरुआत में पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया और द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत की.
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है. पीएम मोदी ने पोस्ट किया, 'NSA माइक वाल्ट्ज के साथ एक उपयोगी बैठक हुई. वह हमेशा भारत के अच्छे मित्र रहे हैं.' पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.'
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
जरूर पढ़ें: President Rule in Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, हाल में ही सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
जब जयशंकर से मिले अमेरिकी NSA
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज ने इस साल की शुरुआत में यूएस-इंडिया कॉकस के रिपब्लिकन अध्यत्र के रूप में काम किया. इसमें अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज ने अमेरिका के रणनीतिक हितों में भारत के महत्व पर बताया था. वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए से मुलाकात की थी. तब दोनों नेताओं के बीच भारत अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी और मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई थी.
जरूर पढ़ें: UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video