UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video

UP News: लखनऊ के बुद्धेश्वर रोड इलाके की यह घटना है, जो बुधवार देर रात को घटित हुई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब तेंदुआ एक बैंक्वेट हॉल में घुस आया तो मेहमानों में दहशत फैल गई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP News

रेस्क्यू कर्मी से तेंदुए ने छीनी राइफल Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. लखनऊ में एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस गया. इसके बाद पूरे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दावत को छोड़ लोग डर के मारे भाग खड़े हुए. कुछ अन्य लोगों बैंक्वेट हॉल में बने कमरों में जाकर छिप गए. वहीं, दूल्हा-दुल्हन घंटों तक में फंसे रहे. इस घटना में वन विभाग के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है. शादी कार्यक्रम में तेंदुए के आतंक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुए एक रेस्क्यू कर्मी से राइफल छीनते हुए दिखता है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: अनुच्छेद 370 मामले में क्या संविधान की रक्षा करने में रहे विफल? पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया ये जवाब

कहां की ये घटना

एक रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर रोड इलाके की यह घटना है, जो बुधवार देर रात को घटित हुई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब तेंदुआ एक बैंक्वेट हॉल में घुस आया तो मेहमानों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शादी समारोह में मौजूद दूल्हा-दुल्हन भी भाग गए और खुद को कार में बंद कर लिया. इस दौरान किसी तेंदुए के शादी समारोह में घूसने की सूचना वन विभाग को और पुलिस को दी.

जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार

यहां देखें वीडियो

जरूर पढ़ें: Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 राइफल-पिस्तौल के साथ 3 टेररिस्ट अरेस्ट, ये है पूरा मामला

तेंदुए ने छीनी राइफल

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि रेस्क्यू टीम में शामिल अधिकारी और अन्य कर्मी राइफल लिए हुए बैंक्वेट हॉल में दाखिल होते हैं. सीढ़ियों से चढ़ते हुए रेस्क्यू टीम जैसे ही आगे की बढ़ती है, तभी तेंदुआ दौड़ते हुए उनकी ओर बढ़ता है. यह देख रेस्क्यू टीम तेजी के साथ पीछे लौटती है. इस दौरान तेंदुए एक रेस्क्यू कर्मी पर झपट्टा मार देता है और उसके हाथ से राइफल छीन कर नीचे गिरा देता है. इस दौरान अन्य सभी भाग खड़े होते हैं. सामने आया यह वीडियो 51 सेकेंड का है. 

जरूर पढ़ें: Gujarat News: रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर कुलदीप शर्मा को जेल, 41 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

UP News Latest UP News in Hindi up news in hindi Leopard wedding state News in Hindi
      
Advertisment