JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार

JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने टेररिज्म पर प्रहार किया है. टॉप आर्मी ऑफिसर नवीन सचदेवा ने LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा की है.

JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने टेररिज्म पर प्रहार किया है. टॉप आर्मी ऑफिसर नवीन सचदेवा ने LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा की है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

कठुआ में बरामद हथियार Photograph: (X/@ChinarcorpsIA)

JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद पर प्रहार किया है. घाटी में टेररिज्म के खिलाफ एक्शन से जुड़ीं दो खबरें में सामने आई हैं. पहली न्यूज राजौरी जिले से है, जहां सोमवार को एक टॉप आर्मी ऑफिसर ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर ‘शत्रुतापूर्ण गतिविधियों’ का समीक्षा है. ऐसा करने वाले आर्मी ऑफिसर का नाम नवीन सचदेवा है. वे जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हैं. दूसरी खबर कठुआ से है, वहां सुरक्षा बलों ने खतरनाक हथियार बरामद किए हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात

जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US

सेना ने एक्स पर दी जानकारी 

जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा के दौरे को लेकर सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अहम जानकारी दी. सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जीओसी व्हाइट नाइट कोर, जीओसी ऐस ऑफ स्पेड्स और जीओसी क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स डिवीजनों के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति और शत्रुतापूर्ण गतिविधियों पर परिचालन अपडेट के लिए राजौरी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया.’ साथ ही व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस दौरे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया.

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन

कठुआ में बरामद हथियार

वहीं, चिनार कोर्प्स ने एक्स पर कठुआ में बरामद किए गए हथियारों के बारे में बताया है. पोस्ट में लिखा गया, ‘कुपवाड़ा में ऑपरेशन ग्रीन हाउस के तहत भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कुपवाड़ा में एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. ये अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया गया. तलाशी के दौरान, 02xAK सीरीज राइफलें, गोला-बारूद और अन्य युद्ध-जैसे सामान बरामद किए गए हैं.’

जरूर पढ़ें: MP News: सांसद खेल महोत्वस में गिल्ली डंडा के बाद अब पिकलबॉल खेलते नजर आए सिंधिया, Video आया सामने

jammu-kashmir indian-army Terrorism jammu Weapons jk news in hindi J&k News rajouri Kathua state News in Hindi JK News Today
      
Advertisment