/newsnation/media/media_files/2025/02/10/VZuDtwl1deQiiJb8astG.jpg)
फ्रांस के लिए पीएम मोदी रवाना Photograph: (X/@ANI)
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं. वे वहां AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे. अपनी चार दिवसीय विदेशी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 2 दिन फ्रांस में और फिर दो दिन अमेरिका में रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves for France to co-chair the AI Action Summit.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
From France, PM Modi will proceed on a two-day visit to the United States at the invitation of President Donald Trump. pic.twitter.com/oxElBtrIDY
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 7 हजार से ज्यादा महिलाओं ने छोड़ा सांसारिक जीवन, महाकुंभ में ली संन्यास की दीक्षा
पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट
पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर फ्रांस में अपने कार्यक्रमों के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में भाग लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है.'
In Washington DC, I look forward to meeting @POTUS@realDonaldTrump. This visit will further cement India-USA friendship and boost ties in diverse sectors. I warmly recall working with President Trump during his first term and I am sure our talks will build on the ground covered…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2025
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करूंगा. हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन
पीएम मोदी के US दौरे का शेड्यूल
फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे. अमेरिका में पीएम मोदी दो दिन तक रहेंगे. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने अमेरिकी दौरे के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’
जरूर पढ़ें: UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, गंभीर रूप से घायल, महामंडेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप
US से साथ और मजबूत होंगे रिश्ते
पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘यह यात्रा भारत-अमेरिका की मित्रता को और मजबूत करेगी. विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी. मुझे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह याद है. मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी.’
जरूर पढ़ें: Aero India Show 2025: राजनाथ की साउथ सूडान-फिजी के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें, इन मुद्दों पर हुई बातचीत