UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, गंभीर रूप से घायल, महामंडेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप

UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर ये अटैक उस वक्त हुआ जब हिमांगी सखी महाकुंभ नगर के सेक्टर 8 स्थित अपने कैंप में थीं.

UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर ये अटैक उस वक्त हुआ जब हिमांगी सखी महाकुंभ नगर के सेक्टर 8 स्थित अपने कैंप में थीं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP News

किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी Photograph: (News Nation)

UP News: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ नगर से बड़ी खबर सामने आई है. किन्नर जगद्गुरी हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. फॉर्च्यूनर कार से आए कई युवकों ने हिमांगी सखी के कैंप पर हमला किया और उनको गंभीर रूप ये घायल कर दिया. ये भी आरोप लग रहा है कि हमलावरों ने हिमांगी सखी को बंधक बनाने की भी कोशिश की. हिमांगी सखी का ये कैंप प्रयागराज के सेक्टर 8 में स्थित है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Aero India Show 2025: राजनाथ की साउथ सूडान-फिजी के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

सीसीटीवी में कैद वारदात

हिमांगी सखी के कैंप पर हुए अटैक की वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. वीडियो फुटेज में दिखता है कि कार में सवार होकर कुछ युवक आते हैं और फिर तेजी के साथ कैंप में दाखिल होते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल हिमांगी सखी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी गुई है.

जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई के कई इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश, पकड़ में आए 16 घुसपैठिए

घटनास्थल का वीडियो

जरूर पढ़ें: केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश

पुलिस ने वारदात को लेकर हिमांगी सखी का बयान दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि मामले को लेकर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लग रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के ही लोग कार में सवार हो आए और उन्होंने हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला किया. अब हिमांगी सखी के कैंप के चारों ओर पुलिस तैनात है.

जरूर पढ़ें: Maharashtra News: पुणे की रिहायशी इमारत में आग लगने से मचा हाहाकार, एक महिला की मौत, दो घायल

UP News Prayagraj up news in hindi state News in Hindi himangi sakhi
      
Advertisment