केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश

Delhi Election 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक हुई है. मीटिंग के दौरान केजरीवाल ने सभी नेताओं को एक अहम आदेश दिया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Election 2025

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी Photograph: (X/@AamAadmiParty)

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर अहम बैठक हुई है. चुनावी हार के बाद हुई इस मीटिंग में पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान केजरीवाल ने AAP नेताओं को हौसला बढ़ाया और उनको एक जरूरी आदेश भी दिया है. इसको लेकर मीटिंग में शामिल हुए AAP नेताओं ने मीडिया को जानकारी दी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bijapur Encounter: 31 नक्सली ढेर, शाह ने दोहराया संकल्प- 26 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्‍सलवाद

केजरीवाल ने बढ़ाया सभी का हौसला

AAP नेता केजरीवाल ने मीटिंग में शामिल सभी नेताओं का हौसला बढ़ाया. बैठक के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे सभी प्रत्याशियों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है. अभी अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और हम सभी के हौसले बुलंद हैं, जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी. ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था. अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को कहा है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे.’

जरूर पढ़ें: JK News: ‘मुझे हिरासत में ले लिया’, PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती का दावा, अब्दुल्ला सरकार पर क्यों हमलावर?

केजरीवाल ने दिया ये आदेश

केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है.’

जरूर पढ़ें: Delhi Election: कौन हैं करनैल सिंह, AAP नेता सत्येंद्र जैन को हराया, होंगे नई विधानसभा के सबसे अमीर सदस्य

वहीं, आतिशी ने कहा, ‘AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है.’

जरूर पढ़ें:Maharashtra News: पुणे की रिहायशी इमारत में आग लगने से मचा हाहाकार, एक महिला की मौत, दो घायल

AAP Convener Arvind Kejriwal Atishi AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Delhi Election 2025 Manish Sisodia arvind kejriwal AAP national convenor Arvind Kejriwal state News in Hindi Delhi news in hindi AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment