/newsnation/media/media_files/2025/02/09/eNMGPlBdFkYgiiTpLDO2.jpg)
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी Photograph: (X/@AamAadmiParty)
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर अहम बैठक हुई है. चुनावी हार के बाद हुई इस मीटिंग में पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान केजरीवाल ने AAP नेताओं को हौसला बढ़ाया और उनको एक जरूरी आदेश भी दिया है. इसको लेकर मीटिंग में शामिल हुए AAP नेताओं ने मीडिया को जानकारी दी.
केजरीवाल ने बढ़ाया सभी का हौसला
AAP नेता केजरीवाल ने मीटिंग में शामिल सभी नेताओं का हौसला बढ़ाया. बैठक के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे सभी प्रत्याशियों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है. अभी अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और हम सभी के हौसले बुलंद हैं, जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी. ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था. अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को कहा है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे.’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी से मुलाक़ात के बाद बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia जी :
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
“अरविंद केजरीवाल जी ने AAP के हारे प्रत्याशियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया है, जब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा था, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी,… pic.twitter.com/iwcNSJIDsd
जरूर पढ़ें: JK News: ‘मुझे हिरासत में ले लिया’, PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती का दावा, अब्दुल्ला सरकार पर क्यों हमलावर?
केजरीवाल ने दिया ये आदेश
केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है.’
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा, "हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है..." pic.twitter.com/ztReOGJSuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
जरूर पढ़ें: Delhi Election: कौन हैं करनैल सिंह, AAP नेता सत्येंद्र जैन को हराया, होंगे नई विधानसभा के सबसे अमीर सदस्य
वहीं, आतिशी ने कहा, ‘AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है.’
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक के बाद बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी-
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
“BJP ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2,500/महीने देने की स्कीम को पास किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को 8 मार्च तक ये… pic.twitter.com/fFBveDht5y
जरूर पढ़ें:Maharashtra News: पुणे की रिहायशी इमारत में आग लगने से मचा हाहाकार, एक महिला की मौत, दो घायल