/newsnation/media/media_files/2025/02/09/MWuoR3hDPnrFtmcKWGqo.jpg)
गृहमंत्री अमित शाह Photograph: (X/@ManojTiwariMP)
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूदों को बरामद किया है. नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान शहीद हो गए. अन्य दो घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजापुर पुलिस ने यह जानकारी दी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 नक्सलियों के मारे जाने की घटना को बड़ी सफलता बताया है.
#WATCH | Chhattisgarh: 2 jawans who got injured in the encounter with security forces in the forests under the National Park area of District Bijapur, brought to a private hospital, in Raipur
— ANI (@ANI) February 9, 2025
As per IG Bastar, P Sundarraj, 31 Naxalites have been killed in the encounter.
2… pic.twitter.com/CUe8jQfHIE
जरूर पढ़ें: MLA बनने की चाह में नौकरी से हुए सस्पेंड, अब चुनाव भी हारे कांस्टेबल पंकज, पा सके महज इतने वोट
अमित शाह का एक्स पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमित शाह ने बीजापुर एनकाउंटर को लेकर पोस्ट किया. अमित शाह एक्स पर लिखते हैं, ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.’
नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2025
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर…
‘वीरों का सदा ऋणी रहेगा देश’
गृहमंत्री अमित शाह ने बीजापुर एनकाउंटर में शहीद सुरक्षाकर्मियों को लेकर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने आगे लिखा, ‘मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’
शाह ने लिया ये संकल्प
शहीद जवानों को लेकर गृहमंत्री ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर अपने संकल्प को भी दोहराया. वे आगे लिखते हैं, ‘साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.’