Bijapur Encounter: 31 नक्सली ढेर, शाह ने दोहराया संकल्प- 26 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्‍सलवाद

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 31 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और दो घायल हो गए. अमित शाह ने पूरे घटनाक्रम को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है.

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 31 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और दो घायल हो गए. अमित शाह ने पूरे घटनाक्रम को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chhattisgarh News

गृहमंत्री अमित शाह Photograph: (X/@ManojTiwariMP)

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूदों को बरामद किया है. नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान शहीद हो गए. अन्य दो घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजापुर पुलिस ने यह जानकारी दी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 नक्सलियों के मारे जाने की घटना को बड़ी सफलता बताया है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: MLA बनने की चाह में नौकरी से हुए सस्पेंड, अब चुनाव भी हारे कांस्टेबल पंकज, पा सके महज इतने वोट

अमित शाह का एक्स पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमित शाह ने बीजापुर एनकाउंटर को लेकर पोस्ट किया. अमित शाह एक्स पर लिखते हैं, ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.’

जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली की वो 3 सीटें, जिन पर रही कांटे की टक्कर, 675 वोटों से हारे मनीष सिसोदिया

‘वीरों का सदा ऋणी रहेगा देश’

गृहमंत्री अमित शाह ने बीजापुर एनकाउंटर में शहीद सुरक्षाकर्मियों को लेकर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने आगे लिखा, ‘मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

जरूर पढ़ें: Milkipur Bypoll Result: ‘झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम’, मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी की जीत पर CM योगी का बयान

शाह ने लिया ये संकल्प 

शहीद जवानों को लेकर गृहमंत्री ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर अपने संकल्प को भी दोहराया. वे आगे लिखते हैं, ‘साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.’

जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: ‘जनता का फैसला स्वीकार, बीजेपी को बधाई’, दिल्ली में चुनावी हार पर बोले अरविंद केजरीवाल

chhattisgarh Bijapur encounter Naxalism in Chhattisgarh Chhattisgarh Naxalism Naxalism chhattisgarh-news chhattisgarh news today Chhattisgarh news in hindi state News in Hindi
Advertisment