/newsnation/media/media_files/2025/02/08/pGJkEeNN9U3Jxgsi5JTB.jpg)
योगी आदित्यनाथ Photograph: (X/@AHindinews)
Milkipur Bypoll Result: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने यहां से धमाकेदार जीत दर्ज की है. चंद्रभान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कैंडिडेट अजित प्रसाद को 61 हजार से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी. मिल्कीपुर उपचुनाव जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम योगी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है.
‘जनता का विश्वास डबल इंजन सरकार पर’
सीएम योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव नतीजे पर खुशी जाहिर की. सीएम योगी ने कहा, ‘इस (नजीते) ने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है. लगभग 61,000 वोटों से बीजेपी के चंद्रभान पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है.’
यहां सुनें- सीएम योगी का बयान
#WATCH पौडी गढ़वाल, उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा, "... मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है... इसने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल… pic.twitter.com/ex2F28kmnr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
सपा के प्रदर्शन पर क्या बोले योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजवादी पार्टी कितना भी झूठ का सहारा क्यों न ले ले, कितना बड़ा प्रोपगैंडा क्यों न कर ले, लेकिन जनता उसको सबक सिखाने के लिए तत्परता के साथ खड़ी हुई है.’
जरूर पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने की टिप्पणी, भाजपा को दी जीत की बधाई
जीत के लिए बधाई: सीएम योगी
सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी की जीत के लिए मिल्कीपुर की जनता, उम्मीदवार चंद्रभान पासवान और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं चंद्रभान पासवान के विजयी होने पर बीजेपी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं. उनको बधाई देता हूं.’
जरूर पढ़ें: Delhi Election: ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’, भाजपा की प्रचंड जीत पर अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी बधाई